विज्ञापन

19 साल की उम्र में बच्चे की मां का निभाया किरदार, एक के बाद एक करें 90 एड शूट, टीवी पर नहीं बॉलीवुड में बनीं सुपरस्टार

आज बॉलीवुड की जिस अभिनेत्री के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआती दौर में एक के बाद एक 90 एड शूट किए, फिर टीवी का रुख किया और आज बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में से एक हैं.

19 साल की उम्र में बच्चे की मां का निभाया किरदार, एक के बाद एक करें 90 एड शूट, टीवी पर नहीं बॉलीवुड में बनीं सुपरस्टार
टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर किया धमाल, क्या पहचाने आप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई सारी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में खूब स्ट्रगल किया. छोटे-मोटे ऐड करने से लेकर छोटे पर्दे तक पर अभिनय किया, तब जाकर इन्हें बड़े पर्दे पर बड़ा ब्रेक मिला. आज जिस एक्ट्रेस की बात हम कर रहे हैं उनका करियर भी कुछ ऐसा ही रहा. 19 साल की उम्र में इन्हें एक एड फिल्म के लिए बच्चों की मां का किरदार निभाना पड़ा और उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक 90 एड शूट किए, तब जाकर उन्हें टीवी सीरियल में ब्रेक मिला और फिर उन्होंने बड़े पर्दे का रुख किया.

एक साथ 90 एड शूट करने वाली एक्ट्रेस


इंस्टाग्राम पर surakshya_shorts नाम से बने पेज पर बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस विद्या बालन का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इसमें वह एक इंटरव्यू के दौरान बता रही हैं कि जब वह 19 साल की थीं, तो उन्हें किसी डिटर्जेंट के एड के लिए एक बच्चे की मां का किरदार निभाने का ऑफर हुआ. उस समय विद्या बालन ने एड करने के लिए मना कर दिया, लेकिन उनकी मां ने उन्हें कहा एक दो ऐड तो कर लो, शायद उसके बाद एक्टिंग का भूत उतर जाएगा. इसके बाद विद्या ने बताया कि वह उस एड शूट के लिए सिलेक्ट हो गईं और फिर बैक टू बैक 90 एड शूट किए.

ऐसा रहा विद्या बालन का एक्टिंग करियर

1 जनवरी 1979 को मुंबई में एक तमिल ब्राह्मण फैमिली में जन्मी विद्या बालन ने कॉलेज के दौर में ही एड शूट करना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्होंने टीवी शो हम पांच से अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें पांच बहनों में वह एक बहन बनी थीं. फिर विद्या बालन ने फिल्मों का रुख किया परिणीता, नो वन किल्ड जैसिका, कहानी, द डर्टी पिक्चर जैसी कई फिल्में की. इतना ही नहीं विद्या बालन को डर्टी पिक्चर में उनके एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी मिला, इसके अलावा उन्हें फिल्म फेयर और कई सारे बड़े अवार्ड भी मिल चुके हैं. 2012 में उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com