
Playboy में नजर आई थीं शर्लिन चोपड़ा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2012 में किया Playboy के लिए फोटोशूट
ह्यू हेफ्नर के बारे में रखती हैं ये राय
एकमात्र भारतीय मॉडल हैं फोटो शूट कराने वाली
यह भी पढ़ेंः नहीं रहे प्लेबॉय मैगजीन के मालिक ह्यू हेफनर, लड़कियों से रिश्तों की जानकारी रखते थे डायरी में
RIP #hughhefner #trailblazer https://t.co/7cU2PdDkiR
— SHERLYN CHOPRA (@SherlynChopra) September 28, 2017
फोटो शूट के बाद शर्लिन चोपड़ा ने बताया था कि उन्हें किस तरह यह मौका मिला. शर्लिन ने बताया था कि उन्हें ह्यू हेफ्नर को प्लेबॉय के कवर शूट के लिए लिखा था और उनका पॉजिटिव जबाब तुरंत आ गया था. शर्लिन चोपड़ा 2012 में प्लेबॉय मैंशन में शूट के लिए गई थीं. उस समय शर्लिन ने यह भी बताया था कि ह्यू हेफ्नर की जिस तरह की इमेज लोगों के सामने बनाई जाती है, वे असल जिदंगी में उसके एकदम उलट हैं. शर्लिन ने प्लेबॉय के हेफ्नर की मेहमाननवाजी की काफी तारीफ भी की थी. शर्लिन चोपड़ा रेड स्वास्तिक और कामसूत्र 3डी जैसी फिल्मों के अलावा एमटीवी स्प्लिट्सविला भी कर चुकी हैं, और बैड गर्ल नाम से म्यूजिक एल्बम भी ला चुकी हैं. वे बिग बॉस-3 में भी नजर आई थीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं