दीपिका पादुकोण का नाम वैसे ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में गिना जाता है. लेकिन पठान के ब्लॉकबस्टर हिट होते ही दीपिका ने एक बार फिर इंडस्ट्री की नंबर वन पोजिशन पर अपना कब्जा जमा लिया है. दरअसल 'छपाक और 'गहराइयों' के खराब प्रदर्शन के चलते मस्तानी की गद्दी नंबर वन से हिलने लगी थी, मगर अब मस्तानी एक बार फिर टॉप एक्ट्रेस की पोजीशन पर पहुंच गई हैं. वहीं पठान की बात करें तो फिल्म दिनोदिन सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ती ही जा रही है. तो चलिए नजर डालते हैं कि मस्तानी की उन टॉप 10 ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में जिन्होंने धमाल मचाया और बॉक्स ऑफिस पर की करोड़ों की बंपर कमाई.
पठान बनी नंबर वन
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और किंग खान की फिल्म 'पठान' इस लिस्ट में टॉप पोजीशन पर पहुंच गई है. इस फिल्म ने अब तक 348 करोड रुपए की कमाई की है.
सेकेंड पोजिशन पर खिसकी पद्मावत
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' ने भी सफलता के कई झंडे गाड़े हैं. ये फिल्म लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर खिसक गई है. फिल्म ने थिएटर से 302 करोड रुपए की बंपर कमाई की थी.
चेन्नई एक्सप्रेस
टॉप 10 फिल्म लिस्ट में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' तीसरे नंबर पर है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 227 करोड रुपए कमाए थे.
हैप्पी न्यू ईयर
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी लगातार हिट रही है. 'पठान' के अलावा फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. हैप्पी न्यू ईयर शामिल हो गई है टॉप 10 की लिस्ट में. आपको बता दें कि इस फिल्म ने 203 करोड रुपए कमाए थे.
यह जवानी है दीवानी
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गई है. फिल्म ने थिएटर से 188 करोड़ रुपए कमाए.
बाजीराव मस्तानी
बाजीराव मस्तानी की जोड़ी जितनी रियल लाइफ में हिट है रील लाइफ में भी इस जोड़ी को उतना ही ज्यादा पसंद किया गया. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' ने भी बंपर कमाई करते हुए 184 करोड रुपए बटोरे थे. फिल्म बाजीराव मस्तानी इस लिस्ट में छठे नंबर पर है.
गोलियों की रासलीला रामलीला
रणवीर और दीपिका की फिल्म 'गोलियों की रामलीला रासलीला' लिस्ट में सातवें नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है. इस फिल्म ने थिएटर से कुल 116 करोड रुपए की कमाई की थी.
रणबीर दीपिका की 83 पहुंची आठवें नंबर पर
साल 1983 में भारत की क्रिकेट वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत पर बनी रणवीर और दीपिका की फिल्म '83' ने लिस्ट में आठवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 109 करोड रुपए की कमाई की थी.
रेस में नौवें नंबर पर है 'रेस 2'
दीपिका पादुकोण के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म रेस 2 ने भी काफी धमाल मचाया था. इस फिल्म को इस लिस्ट में नौवीं पोजीशन पर रखा गया है. फिल्म ने थिएटर से 100 करोड़ रुपए वसूले थे
लिस्ट में आखिरी पायदान पर है पीकू
दीपिका पादुकोण की टॉप टेन बंपर कमाई वाली फिल्मों में 10 वीं पोजीशन पर है दीपिका पादुकोण, इरफान खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'पीकू'. इस फिल्म में थिएटर से 79 करोड़ की बंपर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं