पठान का जलवा भारत ही नहीं दुनिया में अभी भी जारी है. हालांकि पहले हफ्ते के मुकाबले फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन यह आंकड़े तोड़ती नजर आ रही है. 250 करोड़ की लागत से बनी शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान ने नौंवे दिन 696 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि भारत में 364 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन 10वें दिन यह आंकड़ा टूटता दिख रहा है. हालांकि भारत में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है.
10 वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती अनुमान के मुताबिक, शाहरुख खान की एक्शन फिल्म ने 10वें दिन 13 से 15 करोड़ की कमाई की, जिसका मतलब फिल्म का कुल कलेक्शन 377.15-379.15 करोड़ हो सकता है. हालांकि यह कमाई शुरुआती दिनों के मामले में बेहद कम है. जबकि शनिवार और रविवार को एक बार फिल्म के आंकड़े बढ़ने की उम्मीद है, जिसके चलते फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. वहीं वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है.
#PATHAAN 2nd Friday early estimates suggest ₹ 15.36Cr. Which takes its 10-day total to ₹ 380Cr approx [Net India]. All set to enter ₹ 400Cr club tomorrow, thus becoming the first #Bollywood film to do so. I'm expecting ₹ 20Cr+ net India tomorrow.
— Aavishkar (@aavishhkar) February 3, 2023
पठान के 10 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 57 करोड़, दूसरे दिन 70.5 करोड़, तीसरे दिन, 39.25 करोड़, चौथे दिन 53.25 करोड़, पांचवे दिन 60.75 करोड़, छठे दिन 26.5 करोड़, सातवें दिन 23 करोड़, आठवें दिन 18.25 करोड़, नौंवे दिन 16.65 करोड़ यानी कुल मिलाकर 364.15 करोड़ की कमाई हुई है.
बता दें, 25 जनवरी को रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 'पठान' को दुनिया भर का प्यार मिल रहा है. वहीं शाहरुख खान भी अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं, जिसके चलते हाल ही में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जॉन अब्राहम और फिल्म के निर्देशक को देखा गया था. वहीं इस दौरान सभी ने बेहद मस्ती भी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं