
पठान ने चौथे दिन की 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई
वीकेंड की शुरुआत होते ही शाहरुख खान की फिल्म पठान ने एक बार फिर दहाड़ लगा दी है. जहां तीसरे दिन भारत में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली थी तो वहीं अब वीकेंड पर यानी रिलीज के चौथे दिन पठान के कलेक्शन में तेजी देखने को मिली है. इसी बीच फिल्म सबसे जल्दी 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है. जबकि पठान ने बाहुबली 2 और केजीएफ 2 को पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें
VIDEO: एयरपोर्ट पर फैन्स संग सेल्फी खिंचवाती नजर आईं सुहाना खान, लुक देख फैन्स बोले- दीपिका पादुकोण लगने लगी है
शाहरुख खान के मुबंई पहुंचने पर यह एक्टर बना था उनका सबसे पहला दोस्त, कहा था- कोई छुए भी तो बस मुझे बता देना
Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 12: दूसरे वीकेंड पर रणबीर -श्रद्धा की फिल्म ने किया कमाल, 'तू झूठी मैं मक्कार' ने कमाए इतने करोड़
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म पठान शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर हंगामा करती दिख रही है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, एक्शन से भरपूर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर थ्रिलर फिल्म पठान ने 54 करोड़ रुपये की सीमा में चौथे दिन कमाई की है. जबकि भारत में इसका कुल कलेक्शन 200 के पार हो गया है.
#Pathaan All India Domestic Numbers
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) January 28, 2023
Day wise break up #ShahRukhKhan#PathaanMovie#Pathan THIS IS HISTORIC,Tomorrow 280 cr will be breached
Day 1 : 57 cr
Day 2: 70.50 cr
Day 3: 39.25 cr
Day 4: 55.75 cr * early estimate
Total : 222.5 cr Nett including South language versions https://t.co/9MhxbF9nPepic.twitter.com/KsFTJZBARE
भारत में पठान के रिलीज के बाद पूरी कमाई की बात करें तो 25 जनवरी को फिल्म ने ऑल इंडिया में 56.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन पूरे भारत में 68 करोड़ रुपये. जबकि तीसरे दिन केवल 38.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. वहीं तीसरे दिन की गिरावट के बाद वीकेंड पर यानी चौथे दिन उछाल देखने को मिला है और फिल्म ने ऑल इंडिया में 54.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं कुल मिलाकर फिल्म ने ऑल इंडिया में 221.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिसके चलते फिल्म ने बाहुबली 2 और केजीएफ 2 को बेहद पीछे छोड़ दिया है.
‘PATHAAN' OVERTAKES ‘KGF2', ‘BAAHUBALI 2'… FASTEST TO ENTER ₹ 200 CR CLUB...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2023
⭐️ #Pathaan: Day 4 [Sat]
⭐ #KGF2#Hindi: Day 5
⭐ #Baahubali2#Hindi: Day 6#India biz.#Pathaan is truly rewriting record books. pic.twitter.com/w5y07xKRnI
बता दें, पठान फिल्म से शाहरुख खान चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं, जिसके चलते भारत ही नहीं दुनिया में उनकी फिल्म की चर्चा है. इतना ही नहीं तीन दिन में ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ के पार हो गया है. हालांकि चौथे दिन भी नए आंकड़े के साथ पिल्म ने रिकॉर्ड बनाया है.