विज्ञापन

अमिताभ बच्चन को मिले इस अवॉर्ड को परवीन बॉबी ने बताया था सबसे बड़ा मजाक, यूं उड़ाई थी बिग बी की खिल्ली

आखिरी दिनों में परवीन बाबी बहुत तकलीफ से और मेंटल डिजीज से लड़ते हुए बिता रही थीं. इस दौरान उन्होंने एक टॉक शो में अमिताभ बच्चन को मिले अवॉर्ड को बिगेस्ट जोक भी बताया था.

अमिताभ बच्चन को मिले इस अवॉर्ड को परवीन बॉबी ने बताया था सबसे बड़ा मजाक, यूं उड़ाई थी बिग बी की खिल्ली
अमिताभ बच्चन को मिले इस अवॉर्ड को परवीन बॉबी ने बताया था बिगेस्ट जोक
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में बहुत सी एक्ट्रेस के साथ काम किया है. जिसमें से एक परवीन बाबी भी रही हैं. दोनों की जोड़ी ने फिल्म स्क्रीन पर जमकर धमाल मचाया है. परवीन बाबी ऐसी एक्ट्रेस थीं, जो हाइट, लुक्स और स्वैग में अमिताभ बच्चन से काफी मेल खाती थी. यही वजह थी कि दोनों की जोड़ी दर्शकों को भी बहुत पसंद आती थी. अटकलें तो हमेशा ये भी रहीं कि परवीन बाबी भी अमिताभ बच्चन के प्यार में दिवानी थी. और इसी वजह से उन्होंने अमिताभ बच्चन पर चीट करने के कुछ संगीन इल्जाम भी लगाए थे. हालांकि आखिरी दिनों में परवीन बाबी बहुत तकलीफ और मेंटल डिजीज से लड़ते हुए बिता रही थीं. इस दौरान उन्होंने एक टॉक शो में अमिताभ बच्चन को मिले अवॉर्ड को सबसे बड़ा मजाक भी बताया था.

इस अवॉर्ड को बताया सबसे बड़ा जोक

दरअसल, सदी बदलने के बाद अमिताभ बच्चन को सदी के महानायक के खिताब से नवाजा गया. इस बार में शेखर सुमन ने अपने टॉक शो सिंपली शेखर ने उनसे इस बारे में जब सवाल किया. उन्होंने पूछा कि उनके लिए सबसे बड़ा जोक क्या है. इस सवाल पर परवीन बाबी ने बड़ा शॉकिंग रिप्लाई दिया. परवीन बाबी ने कहा कि अमिताभ बच्चन का स्टार ऑफ द मिलेनियल के लिए नॉमिनेट होना सबसे बड़ा जोक है. परवीन बाबी ने कहा कि मर्लिन ब्रांडो, एलविस प्रसेल जैसे स्टार्स हैं. इतने लिविंग लेजेंड्स होने के बाद भी अमिताभ बच्चन को ये अवॉर्ड मिलना शॉकिंग है.

परवीन बाबी का आखिरी इंटरव्यू

परवीन बाबी का ये इंटरव्यू शेयर किया है वॉरपेंट जर्नल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. जिसमें सिंपली शेखर की ये क्लिप शेयर की गई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखे गए कैप्शन के अनुसार ये परवीन बाबी का आखिरी पब्लिक अपीयरेंस था. इसी कैप्शन में ये जानकारी भी मौजूद है कि पैरानॉइड शिजोफ्रेनिया से पीड़ित होने के साथ साथ उन्हें डायबिटीज और ऑस्टियोपोरोसिस भी था. मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से पचास साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. आखिरी वक्त में फिल्म मेकर महेश भट्ट ने उनका बहुत साथ दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com