
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की हाल ही में फिल्म ऊंचाई ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसके चलते वह सुर्खियों पर हैं. इसी बीच परिणीति चोपड़ा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में एक फैन एक्ट्रेस के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आया था. वहीं परिणीति चोपड़ा ने भी फैन के साथ एक फोटो खिंचवाया. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि परिणीति चोपड़ा भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाईं.
फैन ने खिंचवाई फोटो
दरअसल, वीडियो ब्लैक पैंट और वाइट एंड ब्लैक हाइनैक के साथ लॉन्ग कोट पहने एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. जहां पर एक फैन ने उनके साथ फोटो ली. लेकिन फैन ने फोटो इतने ऊंचा हाथ करके ली कि एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि इतना ऊपर से कौन लेता है. इसके बाद परिणीति फैन की एक्टिंग करते हुए भी नजर आईं.
फैंस ने किए फनी कमेंट
परिणीति चोपड़ा की इस वीडियो पर फैन भी कमेंट किए बना नहीं रह पाए. एक यूजर ने लिखा, हाहाहा वह सही कह रही हैं. दूसरे ने लिखा, इससे अच्छा ड्रोन ही इस्तेमाल कर लेते. तीसरे यूजर ने लिखा इतने ऊपर से कौन लेता है. चौथे यूजर ने लिखा, हिल स्टेशन में रहता होगा. इसलिए हाइट में रहने की आदत है.
बता दें, हाल ही में परिणीति चोपड़ा की एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ ऊंचाई फिल्म रिलीज हुई है, जिसे फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं एक्ट्रेस की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है. वहीं अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह रणबीर कपूर की एनिमल में नजर आने वाली हैं, जिसकी चर्चा जोरों पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं