बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. ऑस्ट्रिया (Austria) में छुट्टियों का मजा ले रही परिणीति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी पोस्ट की है जिसमें वे बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं. सेल्फी में बैकग्राउंड भी काफी खूबसूरत है. फोटो में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ब्लैक स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक सनग्लास पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
सेल्फी में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) स्माइल कर रही है और चेहरे की एक तरफ अपने दोनों हाथ रखे हुए हैं. फोटो के बैकग्राउंड में नीला आसमान, जंगल और नीला पानी दिखाई दे रहा है. फोटो में नजर आ रहा बैकग्राउंड इतना आकर्षक है कि आप का दिल भी छुट्टी पर जाने का करेगा. परिणीति ने कैप्शन में लिखा, 'arghhh nature! why so beautiful?' इसके साथ ही परिणीति ने कुछ इमोजी भी कैप्शन में इस्तेमाल किए.
परिणीति की खूबसूरती पर सेलिब्रिटीज भी फिदा
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के इस पोस्ट पर जहां उनके फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पीछे नहीं. सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने अपने पोस्ट में कहा कि नेचर की तरह आप भी बहुत खूबसूरत हैं अंदर से भी और बाहर से भी. वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भी परिणीति के पोस्ट पर हार्ट इमोजी पोस्ट किया. परिणीति के भाई शिवांग चोपड़ा ने परिणीति को टीज करते हुए कमेंट में लिखा, 'मेरा नाम शिवांग है, नेचर नहीं ! और मैं हैंडसम हूं ब्यूटीफुल नहीं.' वहीं फैंस भी इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कोई परिणीति की स्माइल की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्टर बता रहा है.
मार्च से इंडिया से बाहर घूम रही परिणीति
ऑस्ट्रिया से पहले परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) तुर्की में थी. कुछ दिनों पहले परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन होस्ट किया था. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह खुशनसीब हैं कि वे मार्च 2021 से भारत के बाहर घूम रही हैं जबकि ज्यादातर लोग इस मुश्किल समय में घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं