विज्ञापन
This Article is From May 23, 2023

पंकज त्रिपाठी ने अपने गांव के स्कूल का कर दिया कायापलट, कभी इसी विद्यालय में पढ़ते थे मिर्जापुर के कालीन भैया

पंकज त्रिपाठी एक ऐसे एक्टर हैं जो अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं. तभी तो उन्होंने अपने गांव के उसी स्कूल की कायापलट कर दी, जिसमें वह पढ़ा करते थे.

पंकज त्रिपाठी ने अपने गांव के स्कूल का कर दिया कायापलट, कभी इसी विद्यालय में पढ़ते थे मिर्जापुर के कालीन भैया
पंकज त्रिपाठी ने अपने गांव के स्कूल का किया कायाकल्प
नई दिल्ली:

पंकज त्रिपाठी को जानने वाला कोई भी व्यक्ति इस बात से सहमत हो सकता है कि पंकज फिल्म इंडस्ट्री के जमीन से जुड़े कलाकारों में से एक हैं. इस बात को उन्होंने बार-बार साबित भी किया है. मिर्जापुर के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी ने अपने गांव के उत्थान के लिए बहुत कुछ किया है. हाल ही में पंकज, जो मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं, ने एक सरकारी स्कूल को रेनोवेट करवाया. पंकज त्रिपाठी इसी स्कूल में पढ़ते थे और उन्होंने इसकी कायापलट ही कर दी है. पंकज कहते हैं, 'हमारे गोपालगंज जिला प्रशासन ने गोपालगंज गौरव ऐप नाम से एक ऐप बनाई. बैठक आयोजित की गई जहां प्रशासन ने कहा कि जो भी जिले से है लेकिन बाहर रहते हैं, वह अपने गांव या जिले के लिए समाज सेवा गतिविधियां करना चाहता है, प्रशासन इस तरह की गतिविधियों को करने में उनकी मदद करेंगे. मैं बैठक में मौजूद था और मुझे लगा कि यह एक अच्छी पहल है. बैठक के दो महीने बाद, अब जिस माध्यमिक विद्यालय में मैंने अपनी प्राथमिक शिक्षा की थी, उस समय प्राथमिक तक के स्कूल के प्रिंसिपल ने मुझे बुलाया और कहा कि उन्हें स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए एक चारदीवारी और गेट बनाने के लिए पैसे की जरूरत है क्योंकि स्कूल के ठीक बाहर एक सड़क है और बच्चे सड़क पर दौड़ते हैं.'

sboen9l

पंकज ने अपने बड़े भाई के साथ प्रोजेक्ट की योजना बनाई और पैसों का इंतजाम किया. पंकज त्रिपाठी बताते हैं, 'बाद में जब मैंने गांव का दौरा किया, तो मैं स्कूल गया और महसूस किया कि स्कूल के कुछ हिस्सों में प्लास्टर गिर रहा था. रंग फीके पड़ गए थे. रोशनी और पंखे ठीक से काम नहीं कर रहे थे. मुझे लगा कि यह भी किया जाना चाहिए. इसलिए मेरे माता और पिता पंडित बनारस तिवारी फाउंडेशन ट्रस्ट के नाम से बने ट्रस्ट के माध्यम से, हमने स्कूल के बुनियादी ढांचे को सुधारने और उन्नत करने की पहल की. मैंने उसी स्कूल में पढ़ाई की और इस पहल का पूरा विचार सभी को प्रेरित करना है. छात्रों को स्कूल आने और अपने आसपास के क्षेत्र में एक कला बुनियादी ढांचे की स्थिति का अनुभव करके अपनी पढ़ाई में गहरी रुचि दिखाने और शिक्षा में रुचि विकसित करने के लिए.'

यह प्रोजेक्ट उस पेंट ब्रांड के सहयोग से था जिसके पंकज ब्रांड एंबेसडर हैं. पंकज त्रिपाठी कहते हैं, 'ब्रांड ने बिजली के उपकरण और स्कूल की पेंटिंग के माध्यम से पहल का समर्थन किया. बाकी धनराशि जो आवश्यक थी, हमने अपने फाउंडेशन के माध्यम से समर्थन दिया और अपग्रेड पूरा किया. हमने यह भी सुनिश्चित किया कि स्कूल बिजली आपूर्ति के मामले में आत्म निर्भर होना चाहिए, हमने पर्यावरण के अनुकूल सौर सोलर पैनल स्थापित किए ताकि बिजली की विफलता के समय छात्रों को स्कूल में पढ़ते समय किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.' वर्तमान में, अभिनेता साहित्य के प्रति अपने प्रेम और लंबे समय में छात्रों को लाभान्वित करने के कारण स्कूल परिसर में एक पुस्तकालय के निर्माण पर काम कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com