विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2025

पंचायत एक्टर को नहीं मिल रहा काम? बोले- मैंने 12 साल थियेटर किया लेकिन समझ नहीं आता कि...

द वायरल फीवर की बनाई गई कॉमेडी-ड्रामा टीवी सीरीज का हिस्सा होने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचायत सीजन 2 पर केवल 20 दिन काम किया और उनका डायलॉग 'देख रहा है बिनोद' वायरल हो गया.

पंचायत एक्टर को नहीं मिल रहा काम? बोले- मैंने 12 साल थियेटर किया लेकिन समझ नहीं आता कि...
काम ना मिलने पर दुखी पंचायत एक्टर!
Social Media
नई दिल्ली:

ओटीटी प्लैटफॉर्म की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक पंचायत की अपार सफलता के बाद दुर्गेश कुमार घर-घर में मशहूर हो गए. दर्शकों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी और लोग उन्हें कॉमेडी-ड्रामा सीरीज के भूषण के तौर पर पहचानने लगे. यूट्यूब पर उनके वीडियो को अमिताभ बच्चन वाले वीडियो से ज्यादा व्यूज मिले. लोग उन्हें पहचान रहे हैं देखना पसंद कर रहे हैं लेकिन कोई भी बड़ा प्रोडक्शन हाउस उन्हें कास्ट करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है.

एक टाइम था जब दुर्गेश कुमार का चेहरा पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ था. ऐसा तब हुआ जब पंचायत सीरीज से उनके किरदार के क्लिप वायरल हुए. लोगों ने उनके डायलॉग, 'देख रहा है बिनोद' और 'आलहुआ मीटिंग' को अपनी वोकैबलरी में शामिल कर लिया. लेकिन इतनी जबरदस्त परफॉर्मेंस और दर्शकों से इतना प्यार पाने के बावजूद उन्हें बड़े प्रोडक्शन हाउस कास्ट नहीं कर रहे हैं.

मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में दुर्गेश, जिन्हें फिल्म हाईवे में आलू के रोल से सक्सेस मिली ने फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के तरीके पर अपनी निराशा जाहिर की. उन्होंने बताया, "मैं काम करता रहता हूं लेकिन कोई भी बड़ा प्रोडक्शन हाउस मुझे कास्ट करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है."

दुर्गेश ने कहा कि अगर कोई YouTube पर नजर डाले तो उनके वीडियो को अमिताभ बच्चन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं. कुमार ने दावा किया, "मेरे वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं, जबकि उनके वीडियो को 1.5 मिलियन." उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है और वे इस तथ्य को अहंकार में नहीं बता रहे हैं. लेकिन इतना काम करने के बावजूद, उन्हें हैरानी होती है कि इंडस्ट्री कैसे काम करती है. लापता लेडीज में नजर आ चुके दुर्गेश ने कहा, "मैंने 12 साल तक दिल्ली थिएटर की ट्रेनिंग ली है, इसलिए मुझे समझ में नहीं आता कि लोगों का सिलेक्शन कैसे किया जाता है."

द वायरल फीवर की बनाई गई कॉमेडी-ड्रामा टीवी सीरीज का हिस्सा होने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचायत सीजन 2 पर केवल 20 दिन काम किया और उनका डायलॉग 'देख रहा है बिनोद' वायरल हो गया. उनके काम की बहुत सराहना हुई और उन्होंने शो में कुछ अच्छे दोस्त बनाए. उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हम एक्टिंग नहीं कर रहे थे बल्कि अपने किरदारों को जी रहे थे."

बता दें कि दुर्गेश कुमार ने हाईवे, सुल्तान, फ्रीकी अली, संजू, धड़क और अन्य जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. हाल ही में उन्हें तुमको मेरी कसम में देखा गया जो ईशा देओल की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com