Pal Pal Dil Ke Paas: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Paas) कल यानी शुक्रवार को रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खूब क्रेज भी देखने को मिल रहा है. करण देओल के साथ सहर बाम्बा (Sahher Bambba) भी इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं. सनी देओल, करण देओल और सहर बाम्बा इस फिल्म के लिए जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में 'पल पल दिल के पास' की स्टार कास्ट ने एनडीटीवी से खास बातचीत की है.
Bhojpuri Cinema: आजमगढ़ में लीडर बने दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे ने भी दिया साथ
करण देओल ने एनडीटीवी से फिल्म को लेकर खुलकर बातचीत की. उन्होंने इस दौरान कहा फिल्म में अपने स्टंट को लेकर कहा, "ऊंचाई पर स्टंट करना कभी आसान नहीं होता है, यह मुश्किल था, लेकिन इसे करने के बाद पूरा डर खत्म हो गया." करण देओल से जब यह पूछा गया कि घर में एक्टिंग के टिप्स सबसे ज्यादा किससे मिले. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी का अपना एक्टिंग स्टाइल है और सभी ने मुझे अलग-अलग टिप्स दिए.
वहीं, करण देओल के एक्टिंग फिल्ड में आने को लेकर सनी देओल ने कहा, "जब करण ने मुझे बताया कि वो एक्टर बनना चाहता है तो मैंने उनसे कहा कि यह बहुत मुश्किल जगह है और यहां हर वक्त टेस्ट पास करना होता है. तरह-तरह की चीजें कही जाएंगी. यह एक कला है और इसके लिए तुम्हारे पास प्रेम है तभी इसमें आगे जाना, क्योंकि यह जर्नी आसान नहीं है. यह कोई ऐसा प्रोफेशन नहीं है कि आपके पास डिग्री आ गई तो हमेशा आपके पास काम रहेगा. हर फिल्म के साथ आपका टेस्ट होगा. करण ने इसके बाद कहा कि मैं इसके लिए तैयार हूं. इसी के साथ शुरुआत हो गई."
VIDEO: 'पल पल दिल के पास' की टीम से NDTV की खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं