गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्य सभा में जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाने का ऐलान करते हुए देश की जनता के साथ-साथ विदेशियों को भी चौंका दिया था. इसी बीच आए पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) के ट्वीट ने सबका खूब ध्यान खींचा है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) ने जम्मू-कश्मीर और धारा 370 (Article 370) को लेकर अपना ट्वीट किया. इस ट्वीट में वीना मलिक (Veena Malik) ने भारत पर न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय कानूनों को तोड़ने बल्कि 70 साल से कश्मीरियों पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है.
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर पर किया ट्वीट तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने कसा तंज- किसने लिखा...
India violated all international laws by using cluster bomb and using military force against the innocent Kashmiris
— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) August 6, 2019
For 70 years India has failed to suppress Kashmiris,India's reincarnation of Hitler; Modi be a fool to think he can by force defeat Kashmir cause today#Article370
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर अपना रिएक्शन देते हुए वीना मलिक (Veena Malik) ने लिखा, 'भारत ने क्लस्टर बम का प्रयोग करके और कश्मीरियों के खिलाफ सैन्य बल का उपयोग करते हुए सभी अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया है. 70 साल से भारत कश्मीरियों को दबाने में नाकाम रहा है...'
Atrocities committed by Indian occupation forces and Plight of Kashmiri people. Every human being must spread the message!
— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) August 6, 2019
Pakistan extends moral,political and diplomatic support to the Kashmiri people who are fighting for their right to self-determination!#ModiKillingKashmiris
इससे पहले भी वीना मलिक (Veena Malik) ने कश्मीरी लोगों पर अपना ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'भारतीय बलों द्वारा कश्मीरी लोगों की दुर्दशा और उन पर किए गए अत्याचार के लिए यह संदेश फैलाना जरूरी है. पाकिस्तान कश्मीरी लोगों को नैतिक, राजनैतिक और कूटनीतिक समर्थन देता है जो आज भी अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं.'
बता दें कि अमित शाह (Amit Shah) के राज्यसभा में जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर अपना फैसला सुनाने के बाद चारों तरफ से रिएक्शन आने शुरू हो गए थे. जहां कुछ लोग इस पर खुशी मना रहे थे तो वहीं कई लोग इसका विरोध कर रहे थे. बहुजन समाज पार्टी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) को हटाने के फैसले का समर्थन किया है. जबकि, पीडीपी के राज्यसभा सांसद नजीर अहमद और एमएम फैयाज ने सरकार के फैसले का संसद परिसर में विरोध किया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं