विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2019

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने डांस से मचाया तहलका, देखते ही देखते Video हुआ वायरल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, और उनके कमाल के फोटोशूट के बाद अब डांस वीडियो (Viral Video) ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने डांस से मचाया तहलका, देखते ही देखते Video हुआ वायरल
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' के जरिए बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) का जलवा सोशल मीडिया पर देखते बन रहा है. आए दिन अपनी फोटो और वीडियो से कहर बरपाने वाली माहिरा खान (Mahira Khan) का एक और वीडियो चर्चा में आ गया है. इस वीडियो में वह (Mahira Khan) पाकिस्तानी एक्टर अशरफ बिलाल (Ashraf Bilal) के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में अशरफ बिलाल (Ashraf Bilal) के साथ उनकी केमेस्ट्री कमाल है. इस वीडियो को एक्टर अशरफ बिलाल (Ashraf Bilal) ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए शेयर किया है, जिसे अबत क करीब 54 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Saaho: बाहुबली प्रभास की 'साहो' अब 15 अगस्त पर नहीं होगी रिलीज, सामने आई ये वजह

अशरफ बिलाल (Ashraf Bilal) के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर हुआ यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें दोनों पाकिस्तानी सॉन्ग 'हाय नूरी! तू बच के दिल लगा' पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस  माहिरा खान (Mahira Khan) के डांस स्टेप के साथ ही उनका लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है. ग्रीन सूट में सिम्पल मेकअप के साथ माहिरा खान बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, अशरफ बिलाल ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अशरफ बिलाल ने लिखा, 'नूरी तू बच के दिल लगा.' 

सलमान खान के भांजे ने लगाई ऐसी जंप हवा में उड़ गए मामा, देखें Video

Lock the dates as the trailer of my movie, #Superstar will be out on 15th of July! . . #SuperstarFilm by Momina & Duraid Productions, releasing this Eid-ul-Azha worldwide #HUMFilms #MnDFilms #BekaraanSuperstar #AliSethi #ZebBangash #MahiraKhan #BilalAshraf #AlizayShah #AliKazmi #MarinaKhan #JawedSheikh #AsmaAbbas #NadeemBaig #WaqarHussain #EidulAzha #Ehteshamuddin #AzaanSamiKhan #SaadSultan #ShakeelSohail #Ali #MustafaAfridi @superstarmovieofficial @mahirahkhan @ashrafbilal @azaanskhn @alizehshahofficial @thealikazmi @zebbangash @alisethiofficial @iambabarzaheer @waqar_makeup @yasirabid_r @mohammedehteshamuddin @momina.duraid @humfilms @zarmalagilani Choreographer the greatest @nigahjee Photography my bro @shahbazshaziofficial Styled by: @raoalikhan Wadrobe: @sfkbridals Hair & Grooming @nadeem.william_offical @alistsalon @sharjeelbhatti66 @superstarmovieofficial

A post shared by Bilal Ashraf (@ashrafbilal) on

बता दें कि माहिरा खान  (Mahira Khan) और अशरफ बिलाल (Ashraf Bilal) जल्द ही फिल्म 'सुपरस्टार' के जरिए पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. उनकी यह फिल्म ईद-उल-अज्हा के खास मौके पर रिलीज होगी. वहीं, माहिरा खान की बात करें तो उन्होंने फिल्म रईस से बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी थी. हालांकि, रईस के बाद माहिरा खान दोबारा बॉलीवुड की किसी फिल्म में नजर नहीं आईं. लेकिन फिल्म में उनकी और शाहरुख खान की कैमेस्ट्री काफी जोरदार रही थी. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com