विज्ञापन

'मुझे इजाजत है 4 शादी की, मैं कर नहीं रहा वो अलग बात है', बीवी के सामने ये बात बोलकर बुरा फंसा एक्टर

पाकिस्तान के मशहूर एक्टर दानिश तैमूर और आयजा खान को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं. ये दोनों इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक माने जाते हैं. हालांकि, हाल ही में दानिश तैमूर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.

'मुझे इजाजत है 4 शादी की, मैं कर नहीं रहा वो अलग बात है', बीवी के सामने ये बात बोलकर बुरा फंसा एक्टर
अपने ही बयान पर बुरे फंसे दानिश तैमूर
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के मशहूर एक्टर दानिश तैमूर और आयजा खान को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं. ये दोनों इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक माने जाते हैं. हालांकि, हाल ही में दानिश तैमूर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. दानिश ने एक लाइव शो में पत्नी आयजा के सामने चार शादी करने की बात कही, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. क्या कह दिया है ऐसा दानिश तैमूर ने चलिए आपको बताते हैं.

दानिश तैमूर ने कहा, "मैं खुले तौर पर कहता हूं कि मुझे चार शादियां करने का हक है, और ये हक मुझे अल्लाह ने दिया है. हालांकि, मैं इस हक का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं क्योंकि यह मेरी इज्जत और प्यार का सवाल है. फिलहाल मैं अपनी जिंदगी केवल आयजा के साथ ही बिताना चाहता हूं". इस बयान के बाद वह आलोचनाओं का शिकार हो गए, लेकिन उन्होंने साफ किया कि यह उनकी निजी राय है और इसका मतलब यह नहीं कि वह चार शादी करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में उनकी बीवी आयजा को उनकी बात पर सहमती जताते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

कौन हैं दानिश तैमूर?

दानिश तैमूर का जन्म 16 फरवरी 1983 को कराची में हुआ था. उन्होंने MBA की डिग्री हासिल की और एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने मॉडलिंग की थी. 2005 में दानिश ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और कई चर्चित शो में काम किया, जिनमें कठपुतली, कुछ अनकही बातें, लड़कियां मोहल्ले की, नीली छत्री, और इश्क है जैसे शोज शामिल हैं. 

आयजा खान से की थी शादी

दानिश ने 8 अगस्त 2014 को आयजा खान से शादी की थी, जिनसे वह छह साल तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे. दोनों के दो बच्चे हैं और उनका वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल है. साथ ही, उन्होंने "हिडन लव", "जब वी वेड" और "सारी भूल हमारी थी" जैसे प्रोजेक्ट्स में भी एक साथ काम किया है. हालांकि, दानिश का हालिया बयान चर्चा का विषय बन चुका है, लेकिन उनके फैंस अब भी उन्हें एक आदर्श जोड़ी मानते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: