संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मीन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और फरीदा जलाल जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं. रिलीज से पहले हीरामंडी ने संजय लीला भंसाली सहित वेब सीरीज की पूरी स्टारकास्ट ने जोर-शोर से प्रमोशन किया. लेकिन अब रिलीज के बाद पाकिस्तान के एक्टर शीजान खान ने हीरामंडी की खामिया गिना दी हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज को निराशाजनक बताया है. शीजान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा, 'फरीदा जलाल जी के अलावा! संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में कोई भी उर्दू नहीं बोल सके! किसी का नुख्ता, खा, कफ अपनी जगह पर नहीं है!! क्यों भाई क्यों? उर्दू के साथ इतनी नाइंसाफी, निराशाजनक.'
सोशल मीडिया पर शीजान खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली ने अपने स्टाइल के मुताबिक इस वेब सीरीज को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हीरामंडी का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस वेब सीरीज से बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने ओटीटी डेब्यू किया है. मनीषा कोइराला बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक रह चुकी हैं. उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है.
Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं