माहिरा खान और रणबीर कपूर.
नई दिल्ली:
हाल ही में इंटरनेट पर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की कुछ तस्वीरें वायरल हुई. इन फोटो में रणवीर और माहिरा न्यूयॉर्क के किसी होटल के बाहर स्मोकिंग करते नजर आए. शॉर्ट व्हाइट ड्रेस में दिखीं माहिरा को अपनी इस फोटो के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे भी कयास लगाए जाए कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कथित तौर पर कैटरीना कैफ से अलग हो चुके रणबीर का नाम अब माहिरा खान के साथ जोड़ा जा रहा है. बता दें, पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा तलाकशुदा और एक बेटे की मां हैं.
पढ़ें: रणबीर कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का यह साथ इंटरनेट पर हुआ Viral
32 वर्षीय माहिरा ने इसी साल शाहरुख खान की फिल्म रईस (2017) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, उरी हमले के बाद पाक स्टार्स में लगे बैन की वजह से माहिरा कभी भारत आकर अपनी इस फिल्म को प्रमोट नहीं कर पाईं. कम ही लोग जानते हैं कि माहिरा की गिनती सबसे पॉपुलर और हाइएस्ट पेड पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस में होती है.
VIDEO: 'हसीना पारकर' की टीम से जानें फिल्म की खूबियां. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: रणबीर कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का यह साथ इंटरनेट पर हुआ Viral
पढ़ें: रणबीर कपूर और माहिरा खान के वायरल फोटो पर ऋषि कपूर बोले, 'मेरा कोई लेना देना नहीं...
32 वर्षीय माहिरा ने इसी साल शाहरुख खान की फिल्म रईस (2017) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, उरी हमले के बाद पाक स्टार्स में लगे बैन की वजह से माहिरा कभी भारत आकर अपनी इस फिल्म को प्रमोट नहीं कर पाईं. कम ही लोग जानते हैं कि माहिरा की गिनती सबसे पॉपुलर और हाइएस्ट पेड पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस में होती है.
माहिरा का जन्म 21 दिसंबर, 1984 को कराची में हुआ था. उनके पिता हफीज खान दिल्ली में जन्मे थे, जो पार्टीशन के बाद पाकिस्तान चले गए. कराची के फाउंडेशन पब्लिक स्कूल में माहिरा ने पढ़ाई थी, फिर 17 साल की उम्र में हायर एजुकेशन के लिए कैलिफोर्निया चली गईं. उन्होंने कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में इंग्लिश लिटरेचर करने के लिए एडमिशन लिया, लेकिन एक साल बाद ही एक्ट्रेस बनने के लिए पढ़ाई छोड़ दी. बताया जाता है कि यूसएस में पढ़ाई के दौरान उन्होंने बतौर वेट्रेस एक रेस्त्रां में पार्ट टाइम जॉब किया.
बतौर वीजे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में की थी. कई टीवी शो को होस्ट कर चुकीं माहिरा देखते-ही-देखते टीवी का मशहूर चेहरा बन गईं. 2011 में उन्होंने फिल्म 'बोल' में सपोर्टिंग रोल निभाकर अपने फिल्मी सफर का आगाज किया. उन्हें असली पहचान 'हमसफर' नामक टीवी शो से मिली, इसमें माहिरा की जोड़ी फवाद खान के साथ जमी.
प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ माहिरा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2006 में लॉस एंजिलिस में माहिरा की मुलाकात अली अस्करी नाम के शख्स से हुई थी. दोनों में दोस्ती फिर प्यार में बदली, लेकिन माहिरा का परिवार इनकी शादी के खुश नहीं था. ऐसे में उन्होंने फैमिली के खिलाफ जाकर 13 जुलाई, 2007 में अली से निकाह किया था.
करीब 8 साल साथ रहने के बाद 2015 में माहिरा और अली का तलाक हुआ. जोड़ी का एक बेटा भी है, जिसका जन्म 2009 में हुआ था. 8 साल के अजलान अपनी मां माहिरा के साथ रहते हैं. माहिरा अक्सर बेटे के तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं.
VIDEO: 'हसीना पारकर' की टीम से जानें फिल्म की खूबियां. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं