बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म 'पद्मावत' ने हाल ही में अपनी रिलीज के 7 साल पूरे किए हैं. फिल्म 'पद्मावत' में संजय लीला भंसाली ने रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और अदिति राव हैदरी को मुख्य भूमिकाओं में लिया था. जानकर हैरानी होगी कि संजय लीला भंसाली ने यह फिल्म सलमान खान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय के लिए लिखी थी. वहीं, फिल्म में रणवीर सिंह का रोल पहले शाहरुख खान को ऑफर हुआ था. आइए जानतै हैं संजय लीला भंसाली अपने इसे प्रोजेक्ट को सलमान-ऐश के साथ क्यों नहीं बना पाए.
सलमान-ऐश थे 'पद्मावत' के लिए पहली च्वॉइस
दरअसल, सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की हिट के बाद संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'पद्मावत' पर काम शुरू कर दिया था. जानकर हैरानी होगी कि फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए भी सलमान-ऐश्वर्या ही उनकी पहली च्वाइस थे, लेकिन स्टार कपल के ब्रेकअप के बाद दोनों एक-दूजे के साथ काम नहीं करना चाहते थे. वहीं, संजय लीला भंसाली ने साल 2015 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' बनाई थी, जो सुपरहिट साबित हुई. वहीं, साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' के लिए भी संजय लीला भंसाली की पहली च्वाइस सलमान-ऐश्वर्या ही थे.
ऐश्वर्या राय ने रखी थी शर्त
ऐश्वर्या ने फिल्म पद्मावत के लिए संजय लीला भंसाली के सामने एक शर्त रखी थी, वह फिल्म में तभी काम करेंगी, जब सलमान खान को अलाउद्दीन खिलजी (निगेटिव रोल) का रोल दिया जाएगा और दोनों के साथ में कोई सीन नहीं होंगे, हालांकि सलमान खान को ऐश के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन इस शर्त पर वह काम नहीं करना चाहते थे. सलमान खान चाहते थे कि फिल्म पद्मावत में उनकी वैसी ही लवस्टोरी दिखे, जैसे कि फिल्म हम दिल दे चुके में नजर आई थी. जब कोई हल नहीं निकला तो, आखिर में संजय लीला भंसाली ने रणवीर-दीपिका को फिल्म के लिए कास्ट किया और शाहिद कपूर को दीपिका के अपोजिट खड़ा किया. फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के निगेटिव रोल दिखे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं