सिलियन मर्फी ने ओपेनहाइमर में अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस के लिए ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत लिया है. मर्फी ने एक साइंटिस्ट के रोल में ऐसा जादू फूंका कि पब्लिक देखती ही रह गई. केवल पब्लिक ही नहीं क्रिटिक्स भी हैरान रह गए. यह पल ना केवल मर्फी के करियर में शिखर का प्रतीक है, बल्कि आज इंडस्ट्री में सबसे दमदार एक्टर में से एक के तौर पर उनके नाम को और मजबूती देता है.
सिलियन मर्फी को ओपेनहाइमर के लिए मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
सिलियन मर्फी ने लॉस एंजिल्स में 96वें ऑस्कर अवॉर्ड में शानदार शुरुआत की. उन्होंने क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर में जे.रॉबर्ट ओपेनहाइमर के रोल के लिए प्रेस्टीजियस बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता. इसके साथ ही मर्फी ने अपने पहले नॉमिनेशन में ही अवॉर्ड जीत कर एक नई बुलंदी हासिल की है.
जब मर्फी अपना पहला ऑस्कर अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर गए तो वह बहुत ही खुश दिख रहे थे. अवॉर्ड लेने के बाद अपनी स्पीच में उन्होंने कहा, "मैं अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पा रहा हूं. अकैडमी को थैंक्यू. क्रिस नोलन और एम्मा थॉमस, यह सबसे साहसिक और सबसे एक्साइटिंग और सबसे क्रिएटिव सफर रहा. उन्होंने आगे कहा, "हमने उस आदमी के बारे में एक फिल्म बनाई जिसने परमाणु बम बनाया और बेहतर या बदतर के लिए हम अब ओपेनहाइमर की दुनिया में रह रहे हैं. इसलिए मैं इसे हर जगह के पीस मेकर्स को डेडिकेट करना चाहूंगा."
बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में सिलियन मर्फी के साथ कॉम्पिटीशन में ब्रैडली कूपर, रस्टिन के लिए कोलमैन डोमिंगो, द होल्डओवर्स के लिए पॉल जियामाटी और अमेरिकन फिक्शन के लिए जेफरी राइट शामिल थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं