विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2023

12 करोड़ बजट, 97 करोड़ से ज्यादा की कमाई, बिना प्रमोशन एक हीरोइन के दम पर चली थी पूरी फिल्म, बताएं फिल्म का नाम

बॉलीवुड में भी एक ऐसी ही फिल्म बनी. जो एक हीरोइन के दम पर इस कदर हिट हुई कि अपनी लागत से एक , दो गुना नहीं बल्कि 8 गुना तक ज्यादा कमाने में कामयाब हुई.

12 करोड़ बजट, 97 करोड़ से ज्यादा की कमाई, बिना प्रमोशन एक हीरोइन के दम पर चली थी पूरी फिल्म, बताएं फिल्म का नाम
हीरोइन के दम पर चली इस हिट फिल्म का बताएं नाम
नई दिल्ली:

कभी कभी छोटे बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर जाती हैं. और, कभी कभी ऐसा भी होता है कि जिन सितारों से कोई उम्मीद नहीं होती, वही सितारे कुछ इस तरह जगमगाते हैं कि पूरी टिकट खिड़की चकाचौंध रह जाती है. बॉलीवुड में भी एक ऐसी ही फिल्म बनी, जो एक हीरोइन के दम पर इस कदर हिट हुई कि अपनी लागत से एक , दो गुना नहीं बल्कि 8 गुना तक ज्यादा कमाने में कामयाब हुई. वैसे तो ये माना जाता है कि फिल्म हीरो के दम पर चलती है लेकिन इस फिल्म ने इस सोच को भी तोड़ दिया. क्या आप समझे कौन सी है ये फिल्म.

बॉलीवुड को मिली नई ‘क्वीन'

ये फिल्म है कंगना रनौत की क्वीन. जब क्वीन रिलीज होने को थी तब शायद ही किसी ने ये सोचा होगा कि ये फिल्म इस कदर हिट होगी कि कंगना रनौत  हमेशा हमेशा के लिए बॉलीवुड की क्वीन बन जाएंगी. फिल्म में कंगना के अलावा राजकुमार राव भी थे. लेकिन उनका स्क्रीन प्रेजेंस काफी कम देर का था. पूरी फिल्म कंगना रानौट के ही कंधों पर टिकी थी. और, इसमें कोई दो राय नहीं कि कंगना रनौत ने कमाल कर दिखाया था. आईएमडीबी ट्रिविया  के मुताबिक 12 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 97 करोड़ का कारोबार किया.

पब्लिक टॉयलेट में कपड़े बदलती थीं कंगना

आईएमडीबी ट्रिविया के मुताबिक इस फिल्म के रिलीज होने तक मेकर्स के पास बहुत कम बजट था. वो एक लोकेशन पर कुछ देर रुक कर तुरंत दूसरी लोकेशन पर रवाना होते थे. ताकि कहीं स्टे न करना पड़े. नजदीकी होटल में खाना खाते थे. इस बीच एक सीन से दूसरे सीन के लिए कपड़े बदलने होते थे. जिसके लिए कंगना रनौत पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करती थीं. इन हालातों में ये फिल्म बनकर तैयार हुई और कमाल कर दिखाया.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म रिव्यू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kangana Ranaut, Queen, कंगना रनौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com