विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2024

कभी बैंक में नहीं हुआ करते थे पैसे, लुक के लिए हुआ कई बार रिजेक्ट, नॉन फिल्मी बैकग्राउंड के बावजूद बन गया सुपरस्टार, पहचाना क्या?

फोटो में मां के साथ दिख रहे इस बच्चे का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है. इसके बावजूद इसने ऐसा मुकाम हासिल किया कि आज इनका नाम बड़े सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल होता है.

कभी बैंक में नहीं हुआ करते थे पैसे, लुक के लिए हुआ कई बार रिजेक्ट, नॉन फिल्मी बैकग्राउंड के बावजूद बन गया सुपरस्टार, पहचाना क्या?
मां के साथ दिख रहे इस सुपरस्टार को पहचाना?
नई दिल्ली:

कामयाबी की खातिर सितारे कितने प्रयोग करते हैं. कोई अपना नाम बदलकर ही पर्दे पर कदम रखता है तो कोई अपने नाम में एक्स्ट्रा अक्षर जोड़ लेता है. हालांकि ये टोटके कामयाबी की गारंटी नहीं होते. कोई नाकाम होता है और कोई कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने लगता है. तस्वीर में नजर आ रहा ये बच्चा भी ऐसे ही सितारों में से एक है. जिसने अपने नाम में न्यूमरोलॉजी के अनुसार जरा सी छेड़छाड़ की और अब बॉलीवुड का फेवरेट राजकुमार बन चुका है. ये बात अलग है कि इसी कामयाबी की खातिर इसे इंसानों से ही नहीं चुड़ैल से भी मुकाबला करना पड़ा है. क्या आप पहचाने कौन है ये बच्चा?

ये बच्चा अब बड़ा होकर बॉलीवुड का दमदार एक्टर बन चुका है. जो अपनी एक्टिंग से लगातार लोगों को इंप्रेस कर रहा है, नाम है राजकुमार राव. राजकुमार राव इंटरव्यू में बता चुके हैं कि मुंबई में कई रातें उन्होंने केवल पार्ले जी बिस्किट खाकर बिताई थीं. एक्टर ने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब उनके अकाउंट में मात्र 18 रुपए हुआ करते थे. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद राजकुमार राव बॉलीवुड में इस मुकाम तक पहुंचे हैं. 

राजकुमार राव ने अपने फिल्मी करियर में हर जोनर की फिल्म की है और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. इस दौरान कुछ दिल दहला देने वाले अनुभवों से भी गुजरना पड़ा. राजकुमार ने बताया था कि अपने लुक्स की वजह से वे कई बार रिजेक्ट हो चुके हैं और अब किस्मत का खेल देखिए बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस उनके साथ काम करने को तैयार रहती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com