विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2017

क्‍या... संजय दत्त की कमबैक फिल्‍म 'भूमि' का डायरेक्‍शन नहीं करना चाहते थे ओमंग कुमार

शुरुआत में उमंग केवल इस फिल्म का प्रोडक्‍शन कर रहे थे और जब संजय ने उन्हें फिल्म को निर्देशित करने की सलाह दी तो उसके बाद चीजें बदल गईं.

क्‍या... संजय दत्त की कमबैक फिल्‍म 'भूमि' का डायरेक्‍शन नहीं करना चाहते थे ओमंग कुमार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संजय दत्त की फिल्‍म सिर्फ प्रोड्यूस करना चाहते थे ओमंग कुमार
संजू बाबा के कहने पर ओमंग ने किया फिल्‍म का निर्देशन
इससे पहले 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' को कर चुके हैं डायरेक्‍ट
नई दिल्‍ली: फिल्मकार उमंग कुमार आगामी फिल्म 'भूमि' को लेकर बहुत उत्साहित हैं, जिसके साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. शुरुआत में उमंग केवल इस फिल्म का प्रोडक्‍शन कर रहे थे और जब संजय ने उन्हें फिल्म को निर्देशित करने की सलाह दी तो उसके बाद चीजें बदल गईं. संजय के गुस्सैल पिता के किरदार को निभाने के पीछे के सवाल पर उमंग ने आईएएनएस से कहा, 'शुरुआत में मैं संदीप सिंह (लेखक और फिल्म के निर्माताओं में से एक) के साथ संजय के पास कुछ पटकथाएं सुनाने गया था, जिनमें से संजय को भूमि का विषय पसंद आया. उन्हें यह पटकथा पसंद आई और वह चाहते थे कि वह इस फिल्म से अपनी वापसी करें. हमें यह जानकर बहुत खुशी हुई.'
 
यह भी पढ़ें: 'भूमि' में पिता तो 'द गुड महाराजा' में ऐसे नजर आएंगे संजय दत्त

उमंग ने कहा, 'इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि क्या मेरी इस फिल्म को निर्देशित करने में रुचि है - इस पर न कौन कहेगा? संजय दत्त को निर्देशित करना हर निर्देशक का सपना है इसलिए मैंने हां कह दिया. मेरे लिए उनके साथ काम करना सम्मान की बात है.'
 
sanjay dutt bhoomi twitter

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली में बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म की घटना पर भावुक संजय दत्त बोले, 'यह डरावना है...'

इस फिल्‍म से संजय दत्त 5 साल बाद फिल्‍मों में वापसी कर रहे हैं. फिल्म 'भूमि' बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है और संजय ने हाल ही में आईएएनएस को दिए एक इंटरव्‍यू में चिंता जाहिर की कि कैसे लड़कियों के प्रति बढ़ते अपराध के मद्देनजर एक पिता के रूप में वह खुद को लाचार व कमजोर महसूस करते हैं. अपनी इस इंटरव्‍यू में संजय दत्त ने कहा कि पिता के रूप में वह हमेशा अपने बच्चों को समझाते हैं कि वे अपना काम करके घर लौट आएं, क्योंकि बाहर का माहौल सही नहीं है. 'भूमि' 22 सितंबर को रिलीज हो रही है.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

VIDEO: 'पोस्टर बॉयज' के देओल भाई सनी और बॉबी से ख़ास मुलाकात



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: