विज्ञापन
This Article is From May 16, 2025

बुजुर्ग ट्रक ड्राइवर ने इस अंदाज में गाया मोहम्मद रफी का गाना, जीत लिया यूजर्स का दिल, वीडियो देख कहेंगे- असली टैलेंट 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ड्राइवर किस तरह से मोहम्मद रफी के मशहूर गाने ' मुझे इश्क है तुझी से' को गा रहे हैं. इस उम्र में उनके इस जज्बे को देख लोग हैरान हैं और उनकी गायिकी की तारीफ कर रहे हैं.

बुजुर्ग ट्रक ड्राइवर ने इस अंदाज में गाया मोहम्मद रफी का गाना, जीत लिया यूजर्स का दिल, वीडियो देख कहेंगे- असली टैलेंट 
ट्रक ड्राइवर का गाना हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया आजकल ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी-कभी ऐसे वीडियो भी ट्रेंड में आ जाते हैं, जिनमें कोई खास बात नहीं होती, और वहीं असली टैलेंट अक्सर नजरअंदाज हो जाता है. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने लोगों का दिल छू लिया है. ये वीडियो एक ट्रक ड्राइवर का है, जो मोहम्मद रफी का मशहूर गाना 'मुझे इश्क है तुझी से' गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.

इस वीडियो में एक अंकल बड़े ही सादगी भरे अंदाज में गा रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज और जज्बा सुनकर लोग दंग रह गए हैं. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इसे जमकर शेयर किया और उनकी गायकी की भरपूर तारीफ की. उम्र के इस पड़ाव पर भी जिस आत्मा और एहसास के साथ वे गा रहे हैं, उसने हजारों दिलों को छू लिया है.

हालांकि यह वीडियो है पुराना, लेकिन एक बार फिर वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ लिखा गया है कि अंकल ने अपनी जिंदगी ट्रक चलाते हुए बिताई है, लेकिन असल में वो एक सच्चे म्यूज़िशियन हैं. उनकी आवाज में एक सच्चाई और गहराई है, जो सीधे दिल तक पहुंचती है. यह देखकर खुशी होती है कि आज भी देश के कोने-कोने में ऐसा टैलेंट छिपा हुआ है, जिसे बस एक मंच की ज़रूरत है.

यूजर्स भी इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने लिखा, 'अंकल की आवाज ने पूरे समय मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी', तो किसी ने कहा, 'क्या बात है, रफी साहब की याद दिला दी'. सच में, इस वीडियो ने ये साबित कर दिया कि हुनर उम्र या पेशे का मोहताज नहीं होता.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com