विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2023

अजय देवगन और काजोल की बेटी का नाम नहीं है न्यासा, गलत नाम से परेशान होकर सबके सामने बताया सही नाम

अजय देवगन और काजोल की बेटी को बहुत से लोग न्यासा कहकर पुकारते हैं. लेकिन अब खुद उन्होंने मीडिया के सामने आकर अपना सही नाम बताया है. उन्होंने पैपराजी से कहा है कि उनका नाम न्यासा नहीं है.

अजय देवगन और काजोल की बेटी का नाम नहीं है न्यासा, गलत नाम से परेशान होकर सबके सामने बताया सही नाम
अजय देवगन और काजोल की बेटी ने बताया अपना सही नाम
नई दिल्ली:

अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल की बेटी अपने माता-पिता की तरह अब हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वह बॉलीवुड की उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिनके नाम को लेकर अक्सर बहुत से लोग कंफ्यूज रहते हैं. अजय देवगन और काजोल की बेटी को बहुत से लोग न्यासा कहकर पुकारते हैं. लेकिन अब खुद उन्होंने मीडिया के सामने आकर अपना सही नाम बताया है. उन्होंने पैपराजी से कहा है कि उनका नाम न्यासा नहीं है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजय देवगन और काजोल की बेटी का एक वीडियो शेयर किया है. 

इस वीडियो में वह पैपराजी से कहती हैं कि उनका नाम न्यासा नहीं बल्कि निसा है. वीडियो में निसा को करीबी दोस्त ओरहान अवात्रामणि के साथ देखा जा सकता है. वह दोनों एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में निसा देवगन कार में बैठ रही होती हैं. तभी सभी पैपराजी उन्हें न्यासा कहते पुकारते हैं. जिस पर वह कहती हैं. 'मेरा नाम निसा है.' सोशल मीडिया पर निशा देवगन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

आपको बता दें कि बीते कुछ वक्त से निसा और ओरहान अवात्रामणि को अक्सर साथ में देखा जाता है. बीते दिनों यह दोनों राजस्थान वेकेशन एन्जॉय करते हुए नजर आए थे. राजस्थान वेकेशन की तस्वीरों को ओरहान अवात्रामणि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में निसा देवगन और ओरहान अवात्रामणि के अलावा अन्य दोस्त भी नजर आए थे. तस्वीरों में इन सभी को ऊंट की सवारी करते और जैसलमेर के रेगिस्तान में तस्वीरें क्लिक करते दिखते थे.

मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुईं करीना कपूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com