
त्योहार के सीजन में टीवी से लेकर बॉलीवुड के सितारों ने अपने ग्लैमरस अंदाज से धूम मचाई है. इस खास मौके पर बंगाली एक्ट्रेस और TMC की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने भी कई ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. बैगनी साड़ी में नुसरत का लुक देखने लायक है. इसके साथ ही खुले बाल और मांग में वे सिंदूर भी लागाई नजर आईं, खास बात तो यह है कि नुसरत ने पहली बार बेटे ईशान के साथ तस्वीर साझा की है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की यह तस्वीरें धूम मचा रही हैं.

Nusrat Jahan
बेटे के साथ शेयर की तस्वीर
बता दें नुसरत जहां (Nusrat Jahan Photos) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, पहली तस्वीर में नुसरत के साथ यश दास गुप्ता भी नजर आ रहे हैं. दोनों ने ट्यूनिंग की हुई है. जहां नुसरत बैगनी साड़ी में नजर आ रही हैं वहीं यश बैगनी कुर्ते में दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में नुसरत ने बेटे के साथ तस्वीर साझा की है. यह पहली बार है जब नुसरत ने अपने बेटे की तस्वीर पब्लिक की है.

Nusrat Jahan
अगस्त में दिया था बेटे को जन्म
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से नुसरत निखिल जैन के साथ चर्चाओं में हैं. दोनों ने साल 2019 में तुर्की में शादी की थी. वहीं कुछ समय बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. बताते चलें कि नुसरत ने इसी साल अगस्त में बेटे को जन्म दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं