विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2025

आमिर खान नहीं ये स्टार है फिल्म इंडस्ट्री का पहला मिस्टर परफेक्शनिस्ट, 80 के दशक की एक्ट्रेस ने दिया था ये टाइटल

मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बात हो तो सीधे आमिर खान का नाम दिमाग में आता है लेकिन आमिर से पहले कोई एक्टर ये टाइटल हासिल कर चुका था.

आमिर खान नहीं ये स्टार है फिल्म इंडस्ट्री का पहला मिस्टर परफेक्शनिस्ट, 80 के दशक की एक्ट्रेस ने दिया था ये टाइटल
कौन है फिल्म इंडस्ट्री का पहला मिस्टर परफेक्शनिस्ट?
Social Media
नई दिल्ली:

Who is first Mr Perfectionist: यूं तो बॉलीवुड स्टार आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है लेकिन ये टाइटल सबसे पहले बिग बी को दिया गया था. 1980 के दशक की एक मशहूर एक्ट्रेस ने आमिर से कई साल पहले ही अमिताभ बच्चन को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा था जो उनकी को-एक्टर भी रह चुकी हैं. साउथ इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल करने वाली मशहूर एक्ट्रेस माधवी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी कई फिल्में में काम किया था. अमिताभ के साथ अंधा कानून और अग्निपथ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली माधवी बिग बी की पर्सनैलिटी से काफी इंप्रेस रही हैं.

अंधा कानून में नजर आई एक्ट्रेस ने दिया था मिस्टर परफेक्शनिस्ट टैग

साल 1981 में फिल्म 'एक दूजे के लिए' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मशहूर साउथ एक्ट्रेस माधवी ने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा था. इंटरव्यू में माधवी ने बताया था कि अंधा कानून में उन्होंने अमिताभ के साथ काम किया था और वह यह जानकर हैरान थीं कि बिग बी एक नई नवेली एक्ट्रेस के साथ काम करने के लिए कैसे राजी हो गए. एक्ट्रेस ने बताया कि अमिताभ काफी मेहनती हैं और अंधा कानून की डबिंग के दौरान काम में परफेक्शन आने तक रिटेक करते रहते थे. माधवी ने इसी इंटरव्यू के दौरान अमिताभ को मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी करार दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें अमिताभ से काफी कुछ सीखने को मिला था.

अब अमेरिका में रहती है अमिताभ बच्चन की ये कोस्टार

करीब 1980 के दशक में हर डायरेक्टर की पहली पसंद रही माधवी ने 1996 में बिजनेसमैन राल्फ शर्मा से शादी कर ली. फार्मास्यूटिकल बिजनेस से जुड़े राल्फ शर्मा से उनकी पहली मुलाकात हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ योग साइंस एंड फिलॉसफी में हुई थी. शादी के बाद एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर अपने पर्सनल लाइफ में व्यस्त हो गई. फिलहाल वह न्यू जर्सी में रहती हैं. माधवी की तीन बेटियों के नाम प्रिस्सिल्ला, टिफनी और इवेलीन है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com