नोरा फतेही इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन गई हैं. नोरा फतेही के डांस और अंदाज का हर कोई दीवाना है. कभी वे बड़े पर्दे पर धूम मचाती हैं तो कभी वे छोटे पर्दे पर आ लोगों को इंस्पायर करती हैं. नोरा को लोग कितना पसंद करते हैं ये तो उनके वायरल वीडियो और वीडियो पर आने वाले व्यूज से अंदाजा लगाया जा सकता है, वहीं हाल ही में नोरा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. उनका यह वीडियो कोई डांस वीडियो नहीं है बल्कि उनका ये वीडियो उनकी ही धुनाई का है.
नोरा के यूट्यूब पर एक पुराना वीडिया वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा फतेही फनी वीडियो क्रीएट करने की कोशिश करती हैं एक तरफ नोरा अपने स्टाइल में दिखती हैं तो दूसरे तरफ वे अपनी ही मां का किरदार करती हैं. वे बार-बार नोरा पर शादी का प्रेशर डालती दिखती हैं. वहीं वे कई लड़कों की तस्वीरें भी लेकर आई होती हैं. जिसे देखते ही नोरा मुंह घुमा लेते हैं और नो-नो करने लगती हैं. बस थोड़ी ही देर बाद मां उनपर चप्पलों की बरसात कर देती हैं.
नोरा के इस वीडियो पर फैंस के जमकर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मां का सबसे आसानी में उपलब्ध होने का हथियार है चप्पल, जो बाकी समय नहीं मिलती, लेकिन मारने के समय सबसे पहले आ जाती है. वहीं दूसरे ने कहा नोरा आपको कपिल का शो ज्वाइन कर लेना चाहिए. इस कॉमेडी के देख लोग बाकी सीरियल भूल जाएंगे. बता दें की नोरा के इस फनी वीडियो पर फैंस का जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं