नोरा फतेही (Nora Fatehi) किसी ना कसी वजह से सोशल मीडिया पर बनी रहती हैं. उनके फैंस भी उनकी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बीते दिनों उनका नियॉन आउटफिट में फोटोशूट काफी पसंद किया गया था. वहीं अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा फतेही (NoraFatehi) अपनी दोस्त की गाड़ी पर पानी फेंकती नजर आ रही हैं. नोरा फतेही के फैंस उनके इस गुस्से को देख अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं.
नोरा फतेही ने दोस्त से ही कर ली लड़ाई
जी हां, हाल ही सामने आई नोरा फतेही (Nora Fatehi Video) की इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नोरा फतेही की दोस्त उन्हें किसी बात को लेकर चिड़ाती हैं. साथ ही वे कहती हैं कि बॉलीवुड में जाकर बदल गई, जिसके बाद नोरा अपने ऊपर काबू नहीं रख पाती हैं और बाल्टी भर पानी कार के शीशे पर जाकर फेंक आती हैं. उनके दोस्त इस हरकत के लिए मना भी करते हैं. जिसके बाद नोरा कहती हैं कि 'इनको लगता है कि बॉलीवुड मुझे बदल देगा, लेकिन ऐसा नहीं है.' वहीं दूसरी तरफ उनके एक अन्य दोस्त उनकी वीडियो बनाती भी दिखाई दे रही हैं.
बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं नोरा
नोरा फतेही (Nora Fatehi Instagram) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'दिलबर' और 'गर्मी' गाने से लोगों का दिल जीत लिया है. इसके बाद नाच 'मेरी रानी' और 'छोड़ देंगे' लोगों को डांस करने पर मजबूर कर दिया है. नोरा अपने धमाकेदार गानो और डांस वीडियो से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहती हैं. उनकी हाल ही में फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके किरदार और डांस की लोगों ने जमकर सराहना की. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं