बॉलीवुड में जबरदस्त डांस से पहचान बनाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उनका गाना 'नाच मेरी रानी' (Nach Meri Rani) रिलीज हुआ था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया था. नोरा फतेही (Nora Fatehi) और गुरु रंधावा का गाना 'नाच मेरी रानी' जहां एक तरफ यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance Video) के डांस वीडियो धमाका कर रहे हैं. कुछ घंटे पहले ही उन्होंने इस गाने पर एक और डांस वीडियो शेयर किया है.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस वीडियो में ब्लैक पैंट और क्रॉप टॉप में दिखाई दे रही हैं. उनके साथ कोरियोग्राफर आदिल खान भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने किस तरह अपने डांस स्टाइल से धमाल मचा रही हैं. नोरा फतेही ने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस नाच मेरी रानी सॉन्ग पर नए स्टेप दिखाती नजर आ रही हैं. नाच मेरी रानी सॉन्ग पर उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस, दोनों ही कमाल के लग रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर फराज खान का निधन, फिल्म 'मेहंदी' में रानी मुखर्जी संग किया था काम
नोरा फतेही (Nora Fatehi) हाल ही में सोनी टीवी के शो इंडियाज बेस्ट डांसर में बतौर जज नजर आई थीं. शो में उनके आने से उसकी टीआरपी भी काफी बढ़ गई थी. हालांकि, नोरा फतेही इंडियाज बेस्ट डांसर में मलाइका अरोड़ा की जगह पर आई थीं. ऐसे में मलाइका की वापसी के बाद उन्हें शो को छोड़कर भी जाना पड़ा. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में भी नजर आ सकती हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी नोरा फतेही अपने डांस से धमाल मचाती हुई दिखाई देंगी. एक्ट्रेस आखिरी बार स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आई थीं.
Watch Khabari Girl: Kangana Ranaut को आई Mumbai की याद तो Neha Kakkar के लिए Rohanpreet ने गाया गाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं