विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- काम के दौरान कोई असुरक्षित महसूस करे, यह उचित नहीं

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "मुझे लगता है कि यह बेहद जरूरी है. इसे बहुत पहले हो जाना चाहिए था. काम के दौरान किसी का भी असुरक्षित महसूस करना उचित नहीं. इसमें कुछ करने के लिए तत्पर होना चाहिए. मुझे खुशी है कि महिलाएं अब खुलकर बात कर रही हैं."

सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- काम के दौरान कोई असुरक्षित महसूस करे, यह उचित नहीं
सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'इत्तेफाक' इस शुक्रवार रिलीज हुई.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'इत्तेफाक' इस शुक्रवार को रिलीज हुई है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म ने शुरुआती 4 दिनों में 18 करोड़ रु. का कलेक्शन कर लिया है. वैसे, महिलाओं के लिए सुरक्षित काम का माहौल बनाए जाने के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है. वहीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि काम के दौरान कोई असुरक्षित महसूस करे, यह उचित नहीं है और कार्यस्थल की संस्कृति में बदलाव की जरूरत है. वह इस बात से खुश हैं कि महिलाएं खुलकर अपनी बात रख रही हैं, लेकिन उनका मानना है कि यह बहस काफी पहले ही शुरू हो जानी चाहिए थी.

पढ़ें: Box Office Collection: 'गोलमाल अगेन' और 'Thor Ragnarok' ने 'इत्तेफाक' को दिया धोबी पछाड़

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने एक ईमेल साक्षात्कार में कहा, "मुझे लगता है कि यह बेहद जरूरी है. इसे बहुत पहले हो जाना चाहिए था. काम के दौरान किसी का भी असुरक्षित महसूस करना उचित नहीं. इसमें कुछ करने के लिए तत्पर होना चाहिए. मुझे खुशी है कि महिलाएं अब खुलकर बात कर रही हैं."
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on


यह हॉलीवुड में मूवी मुगल के नाम से प्रसिद्ध हार्वे वाइन्स्टीन पर कई मशहूर अभिनेत्रियों द्वारा आरोप लगाए जाने के साथ शुरू हुआ, जब केविन स्पेसी, जेम्स टोबेक, बेन एफ्लेक, ब्रेट रटनर और डस्टिन हॉफमैन जैसी दिग्गजों ने खुलकार अपनी बात सामने रखी. इसके बाद अक्षय कुमार ने कॉमेडियन मल्लिका दुआ पर टिप्पणी की- "आप घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं." इसके बाद यह मामला उछला. पेशवर सोनाक्षी मनोरंजन दुनिया को आसान नहीं मानती कि किस तरह उन्हें अपने अधिक वजन और बॉक्स ऑफिस पर असफलता का सामना करना पड़ा.

पढ़ें: जब इस एक्टर ने सोनाक्षी सिन्हा पर तान दिया चाकू और फिर...

'दबंग' की सफलता के बाद उन्होंने 'राउडी राठौर', 'लुटेरा' और 'हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' जैसी हिट फिल्में दीं. लेकिन 'तेवर', 'अकीरा' और 'नूर' जैसी फिल्मों की असफलता से वह पीछे चली गई. इसके लिए उन्होंने 'इत्तेफाक' के साथ वापसी की.

पढ़ें: Movie Review: सस्पेंस और कमजोर एक्टिंग का ‘इत्तेफाक’

सोनाक्षी का कहना है कि उन्हें असफलता से डर नहीं लगता. उन्होंने कहा, "मेरी प्राथमिकता हमेशा खुश रहने की होती है, चाहें काम हो या घर में रहना. दूसरों को खुश करने के लिए अंदर से खुश होना जरूरी है. मैं सकारात्मक रहने की कोशिश करती हूं, ताकि मेरा काम प्रभावित न हो." उनका मानना है कि विफलता एक व्यक्ति को सफलता से बहुत अधिक सिखाती है. फिल्म 'इत्तेफाक' के बारे में सोनाक्षी ने कहा, "मेरी भूमिका का सबसे अच्छा हिस्सा दो पक्षों को निभाने में सक्षम होना है, एक बुरा और अच्छा."

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com