
गुजरे जमाने की खूबसूरत अदाकारा निम्मी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. निम्मी ने राज कपूर से लेकर दिलीप कुमार तक कई सुपरस्टार संग काम किया है. सिनेमा के ब्लैक एंड व्हाइट के दौर में हर अभिनेता निम्मी को अपनी हीरोइन बनाना चाहता था. जानकर हैरानी होगी कि भारत की पहली रंगीन फिल्म में निम्मी ही नजर आई थीं. 1933 में जन्मीं निम्मी की गिनती उस दौर में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस में होती थी. उन्हें फिल्मों में पहला ब्रेक राज कपूर ने अपनी फिल्म बरसात से दिया था. वह शर्तों पर काम करने वाली एक्ट्रेस थीं, इसलिए उनके खाते में ज्यादा फिल्में नहीं आईं.
एक्ट्रेस का नाम कैसे पड़ा निम्मी?
नवाब बानो से निम्मी बनी एक्ट्रेस को यह नाम राज कपूर ने ही दिया था. वैसे राज कपूर उन्हें पहले किन्नी नाम देना चाहते थे, लेकिन कुछ जमा नहीं और फिर उनका नाम निम्मी पड़ गया. एक्ट्रेस ने महबूब खान की फिल्म आन में मंगला नामक महिला का किरदार निभाया था, यह एक सेकेंड लीड रोल था, लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर ने इस फिल्म को खरीदने से मना कर दिया. इसका कारण था फिल्म में निम्मी के कम सीन. बाद में महबूब खान ने निम्मी के सीन की फिल्म में अवधि बढ़ाई. आपको बता दें, उन्हें अनकिस्ड गर्ल ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है. इसके पीछे की एक दिलचस्प कहानी है. गौरतलब है कि फिल्म आन बड़े पैमाने पर रिलीज हुई थी. लंदन के रिआल्टो थिएटर में फिल्म का प्रीमियर हुआ था.
अनकिस्ड गर्ल ऑफ इंडिया
फिल्म के प्रीमियर पर महबूब खान अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे और निम्मी भी आई थीं. प्रीमियर पर कुछ विदेशी स्टार्स भी शामिल हुए थे. इनमें से एक थे एरल लेजली थॉमसन फ्लिन. इन्होंने प्रीमियर पर निम्मी का हाथ चूमने (नॉर्मली जैसा विदेशों में होता है) की कोशिश की, लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि वह एक हिंदुस्तानी लड़की हैं, यह सब नहीं कर सकते. इस वाकये के बाद अगले दिन अखबार में निम्मी के लिए हेडलाइन बनी थी अनकिस्ड गर्ल ऑफ इंडिया. प्रीमियर होने के बाद निम्मी को हॉलीवुड की चार फिल्मों से ऑफर आए थे, लेकिन एक्ट्रेस ने सभी ऑफर को तुरंत ठुकरा दिया. एक्ट्रेस ने हॉलीवुड फिल्मों को किसिंग और इंटीमेट सीन की वजह से ठुकरा दिया था. बॉलीवुड में वह बरसात, दीदार,आन, दाग, कुंदन, भाई-भाई, उड़नखटोला और बंसत बहार में काम कर चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं