विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2020

नील नीतिन मुकेश की बेटी ने लहंगा पहनकर किया क्यूट डांस, VIDEO ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) की बेटी नुरविश का क्यूट डांस वीडियो देखकर आप भी कह उठेंगे क्या बात है. आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक बार देखा जा जुका है.

नील नीतिन मुकेश की बेटी ने लहंगा पहनकर किया क्यूट डांस, VIDEO ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
नील नीतिन मुकेश (Nil Nitten Mukesh) की बेटी ने लहंगा पहनकर किया क्यूट डांस
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नील नितिन मुकेश की बेटी का धमाकेदार डांस VIDEO वायरल.
नील नितिन मुकेश की बेटी ने बन ठन के चली गाने पर किया जबरदस्त डांस.
नील नितिन मुकेश की बेटी का डांस 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड (Bollywood) में इन दिनों स्टार किड्स की धूम मची है. अबराम खान (Abram Khan) से लेकर तैमूर अली खान हर कोई अपने अंदाज और क्यूटनेस के लिए खूब जाना जाता है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) की बेटी नुरविश भी अपनी क्यूटनेस से लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही एक्टर ने अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें छोटी सी नुरविश सुखविंदर और सुनिधि चौहान का मशहूर गाना 'बन ठन चली' (Ban Than Chali) गाने पर लहंगा पहनकर क्यूट डांस कर रही हैं. नुरविश की डांस देखकर आपको यह अंदाजा तो लग जाएगा कि यह बड़ी होकर बेहद खूबसूरत डांस करेगी. 
 

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) की बेटी बेटी नुरविश वीडियो में मजेदार अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो देखकर उनकी एक्साइटमेंट का अंदाजा भी साफ लगाया जा सकता है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही इसपर बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं.

वीडियो को पोस्ट करते हुए नील नितिन मुकेश ने लिखा, बन ठन के चली. इस वीडियो पर प्रिंस नरूला की पत्नी और एक्ट्रेस युविका चौधरी ने भी कमेंट करते हुए दिल बनाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com