विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

प्रियंका चोपड़ा ने करवा चौथ पर पहनी ये ग्रीन साड़ी ! निक जोनस ने यूं देसी अंदाज में की तारीफ

निक जोनस ने इंस्टा स्टोरी पर प्रियंका की एक फोटो लगाई जिसे देखकर हर कोई निक के अंदाज का फैन हो गया.

प्रियंका चोपड़ा ने करवा चौथ पर पहनी ये ग्रीन साड़ी ! निक जोनस ने यूं देसी अंदाज में की तारीफ
प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लीडिंग कपल्स में से एक हैं. ये भी कभी कपल गोल देने का मौका नहीं छोड़ते. खासतौर पर निक जोनस. किसी इवेंट में प्रियंका की तस्वीरें खींचना हो या उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ना...निक कभी प्रियंका चोपड़ा और फैन्स को निराश नहीं करते और हमें अपनी केमिस्ट्री से हैरान कर देते हैं. अब करवाचौथ के मौके पर भी निक ने कुछ ऐसा ही हुआ. एक तरफ कपल्स ने अपनी तस्वीरें शेयर कीं तो वहीं दूसरी तरफ निक जोनस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर शेयर की. प्रियंका ने एक नियॉन ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी और इस अंदाज में वो बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.

निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करने के लिए फॉलो किया नया ट्रेंड

गुरुवार 2 नवंबर की सुबह निक जोनस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी वाइफ प्रियंका चोपड़ा की एक फोटो पोस्ट की. एक्ट्रेस ग्रीन कलर की सब्यसाची साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं. ये साड़ी प्रियंका ने हाल ही में मुंबई में एक ग्रैंड, फिल्मी सितारों से भरे एक इवेंट में पहनी थी. निक देसी गर्ल प्रियंका के साड़ी लुक पर फिदा हो गए और तारीफ करने के लिए उन्होंने आजकल का वायरल ट्रेंड फॉलो किया. ये वही वायरल ट्रेंड है जो फिलहाल इंडिया में हर तीसरी रील में नजर आ रहा है...वही 'जस्ट लुकिंग लाइक ए वाउ'.

Latest and Breaking News on NDTV

लेमन या नियॉन ग्रीन कलर की साड़ी में प्रियंका की तस्वीर शेयर करते हुए निक जोनास ने लिखा, “सो ब्यूटिफुल...सो एलिगेंट...जस्ट लुकिंग लाइक ए वाउ”. निक जोनस की ये इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

क्या है ये ट्रेंड ?

अगर आप इस ट्रेंड से अनजान हैं तो बता दें कि इंस्टाग्राम पर सलवार सूट बेचने वाली एक लेडी का वीडियो वायरल होने के बाद ये ट्रेंड शुरू हो गया. वह लेडी अपने सूट इसी अंदाज में बेच रही थी. ये अंदाज इतना वायरल हुआ कि अब सेलेब्स भी हाथ आजमा रहे हैं.  जैसा कि आप देख ही चुके हैं दीपिका पादुकोण, हिना खान, रणवीर सिंह सभी ने इस स्टाइल रील बनाई है और अब निक जोनस इस ट्रेंड में शामिल हुए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com