
एक्ट्रेस तापसी पन्नू
नई दिल्ली:
फिल्म 'सूरमा' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है जिसमें तापसी नजर आ रही हैं. यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है. अभिनेता दिलजीत दोसांझ के कुछ पोस्टर जारी करने के बाद अब निमार्ताओं ने तापसी पन्नू का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है. फिल्म में तापसी का किरदार एक बेटी, एक खिलाड़ी और एक बहादुर लड़की का है. फिल्म का यह मोशन पोस्टर साझा करते हुए तापसी ने लिखा, "खेल के लिए मेरा न मरने वाले प्यार..हरप्रीत उर्फ प्रीत से मिलिए, जो सीमाओं से परे जाने में यकीन करती है. 13 जुलाई को उसकी कहानी जानिए..'सूरमा'"
‘मनमर्जियां’ में पंजाबी कुड़ी के लुक में नजर आएंगी Pink फेम ये स्टार, फोटो हुई वायरल
संदीप सिंह भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. बता दें कि तापसी पन्नू की एक और फिल्म 'मनमर्जिया' भी आने वाली है. फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं. अनुराग कश्यप और आनंद एल. राय के साथ तापसी पहली बार काम कर रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर और तापसी पहली बार इस यूथ ओरियंटेड रोमांटिक ड्रामा में काम कर रहे हैं, उन्हें इससे पहले कॉमेडी और सीरियस ड्रामा में देखा गया है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल भी काम कर रहे हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
‘मनमर्जियां’ में पंजाबी कुड़ी के लुक में नजर आएंगी Pink फेम ये स्टार, फोटो हुई वायरल
For my undying love for sports and my country.
— taapsee pannu (@taapsee) May 15, 2018
Meet Harpreet aka Preet – who believes in pushing the boundries.
Know her story on 13th July. #Soorma #DontLetThisStoryPass@sonypicsprodns @flickersingh @diljitdosanjh @Imangadbedi @IChitrangda @SnehaRajani @shaadesh @thecsfilms pic.twitter.com/OVZJyKyuef
संदीप सिंह भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. बता दें कि तापसी पन्नू की एक और फिल्म 'मनमर्जिया' भी आने वाली है. फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं. अनुराग कश्यप और आनंद एल. राय के साथ तापसी पहली बार काम कर रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर और तापसी पहली बार इस यूथ ओरियंटेड रोमांटिक ड्रामा में काम कर रहे हैं, उन्हें इससे पहले कॉमेडी और सीरियस ड्रामा में देखा गया है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल भी काम कर रहे हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं