ओटीटी पर नए कंटेंट को लेकर मुकाबला हर गुजरते दिन के साथ टफ होता जा रहा है. हर प्लेटफॉर्म की यही कोशिश है कि वो सबसे बेहतर कंटेंट जनरेट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यूअर्स को अट्रैक्ट कर सके. नया कंटेंट क्रिएट करने के साथ साथ कोशिश होती है अच्छे कंटेंट को खरीदने की. फिर चाहे उसके लिए करोड़ों रु. ही क्यों न खर्च करने पड़ जाएं. कई बार तो अच्छे कंटेंट को खरीदने के लिए भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच मुकाबला होता है. लेकिन हर बार ये जरूरी नहीं होता कि जो कंटेंट उन्होंने बहुत अच्छा समझ कर, महंगा खरीद लिया है वो दर्शकों के बीच हिट ही हो जाए. नेटफ्लिक्स भी ऐसे ही एक शो में 440 करोड़ रु. निवेश कर चुका है, लेकिन शो आज तक नहीं बन सका.
Netflix bought a sci-fi series from director Carl Rinsch in 2018 and spent $55M developing it
— Culture Crave ???? (@CultureCrave) November 23, 2023
Not a single episode has been finished
Instead, the director has reportedly spent $11M of Netflix's money gambling on risky stocks and buying dogecoin, which he flipped for $27M… pic.twitter.com/j69bokbxU0
खर्च किए 440 करोड़ रु
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में नेटफ्लिक्स ने एक साइंस फिक्शन शो पर काम शुरू किया था. इस शो पर नेटफ्लिक्स ने भारी भरकम रकम भी खर्च की. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार ये रकम करीब 55 मिलियन डॉलर के आसपास है. जो इंडियन करेंसी में 440 करोड़ रु. होती है. इस शो को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी डायरेक्टर Carl Rinsch को. उस वक्त भी कई शो मेकर्स को आश्चर्य हुआ था कि नेटफ्लिक्स ने एक न्यू कमर पर इतना बड़ा दांव कैसे लगा दिया. इतने बड़े प्रोजेक्ट से पहले Carl Rinsch ने सिर्फ एक ही फिल्म डायरेक्ट की थी. जिसका नाम था 47 रोनिन.
नहीं बना एक भी एपिसोड
इतनी बड़ी रकम खर्च करने के बावजूद शो पूरा नहीं हो सका. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक डायरेक्टर का बिहेवियर इसकी एक बड़ी वजह रहा. पहले वो कोविड 19 में उलझे रहे फिर उनके डिवोर्स को लेकर मामला चलता रहा. जिसकी वजह से शो का काम डेडलाइन तक पूरा नहीं हो सका. इस शो के लिए नेटफ्लिक्स ने डायरेक्टर को 90 करोड़ की रकम भी अदा की. अटकलें तो ये भी हैं कि इस रकम से डायरेक्टर ने रॉल्स रॉयस कार, फरारी, फर्नीचर और बहुत से डिजाइनर कपड़े खरीदे. लेकिन शो का एक भी एपिसोड पूरा नहीं किया. और, अभी नेटफ्लिक्स और डायरेक्टर के बीच लीगल डिस्प्यूट्स चल रहे हैं.
Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं