Maamla Legal Hai on Netflix: सुपरस्टार रवि किशन उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने भोजपुरी और बॉलीवुड सहित साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. रवि किशन पर्दे पर अपनी अलग एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. अब दिग्गज एक्टर ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का दम दिखाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म मामला लीगल है की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी. रवि किशन की यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. एक्टर ने इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा सोशल मीडिया पर की है.
रवि किशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो को शेयर करते रहते हैं. रवि किशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म मामला लीगल है का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में रवि किशन के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. फिल्म मामला लीगल है में रवि किशन के साथ निधि बिष्ट, अनंत वी जोशी, नायला ग्रेवाल और यशपाल शर्मा सहित कई कलाकार दिखाई दे रहे हैं.
इस पोस्टर के साथ रवि किशन ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है. फिल्म मामला लीगल है 1 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. गौरतलब है कि यह एक कॉमेडी कोर्ट ड्रामा फिल्म है. फिल्म मामला लीगल है कानून की दुनिया पर एक ताज़ा दृष्टिकोण पेश करती है, जिसमें नौसिखिए से लेकर दिग्गजों वकीलों का एक प्रेरक दल को दिखाया गया. फिल्म में मामला लीगल है में रवि किशन के वकील के किरदार में नजर आने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं