विज्ञापन

फिल्मों के बाद अब शादियां भी ओटीटी पर, नेटफ्लिक्स ने इतनी मोटी रकम में खरीदे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के राइट्स

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Wedding: तेलुगू स्टार नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला की बहुप्रतीक्षित शादी 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में होने जा रही है.

फिल्मों के बाद अब शादियां भी ओटीटी पर, नेटफ्लिक्स ने इतनी मोटी रकम में खरीदे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के राइट्स
नेटफ्लिक्स ने इतनी मोटी रकम में खरीदे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के राइट्स
नई दिल्ली:

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Wedding: तेलुगू स्टार नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला की बहुप्रतीक्षित शादी 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में होने जा रही है. यह शादी पारंपरिक तेलुगू ब्राह्मण रीति-रिवाजों के अनुसार होगी, जो करीब 8 घंटे तक चलेगी, जैसा कि शोभिता के माता-पिता की इच्छा थी. मुख्य अनुष्ठान के लिए शुभ मुहूर्त 8:13 बजे रात का है, और यह जोड़ा अपने नए जीवन की शुरुआत परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में करेगा.

हालांकि यह शादी निजी होगी, जिसमें लगभग 300 मेहमान होंगे, लेकिन यह एक स्टार-स्टडेड इवेंट साबित होने जा रही है. चिरंजीवी, महेश बाबू, एसएस राजामौली, आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नामों के शादी में शामिल होने की संभावना है. इस बीच नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल इन दोनों की शादी को फैंस ओटीटी पर देख सकते हैं. 

फैंस जो इस भव्य शादी का एक झलक पाना चाहते हैं, वे नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकते हैं. हाल ही में नयनतारा की शादी पर बनी डॉक्युमेंट्री के बाद, इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के विशेष अधिकार 50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जो दक्षिण भारत में किसी भी सेलेब्रिटी शादी की फिल्म के लिए सबसे बड़ी रकम है. नेटफ्लिक्स इसे भारत और विदेशों में दर्शकों तक पहुंचने का एक बेहतरीन अवसर मानता है, क्योंकि नागा चैतन्य और शोभिता दोनों की ही काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है.

इस जोड़े के शादी का निमंत्रण पत्र और गिफ्ट बैग पहले ही वायरल हो चुके हैं, जो इस बड़े दिन की ओर उत्सुकता को और बढ़ा रहे हैं. परिवार की विरासत, संस्कृति और प्रेम से सजी यह शादी निश्चित रूप से एक यादगार उत्सव होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com