Shah Rukh Khan First Blockbuster Film: बॉलीवुड में बाजीगर और बादशाह के नाम से पॉपुलर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 59वां जन्मदिन (Happy Birthday Shah Rukh Khan) मना रहे हैं. नब्बे के दौर से लेकर अब तक फैंस के दिलों पर राज कर रहे शाहरुख खान ने अपने हर दौर में सुपरहिट फिल्में दी हैं.उनकी एक्टिंग का जवाब नहीं और फिल्में चुनने के उनके अंदाज ने उन्हें बॉलीवुड का बादशाह घोषित कर दिया है. शाहरुख खान ने टीवी से शुरुआत करके बॉलीवुड पर राज किया है. काजोल के साथ शाहरुख खान की सुपर डुपर हिट फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) की और इस फिल्म ने उनको सुपरस्टार बना दिया. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म से पहले भी शाहरुख खान अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके थे और ऐसी फिल्म कर चुके थे जिसे करने की हिम्मत कम ही लोग कर पाते हैं.
डीडीएलजे से पहले ये हिट दे चुके थे शाहरुख खान
शाहरुख खान ने 1992 में पहली फिल्म दीवाना साइन की. इस फिल्म में उनकी जोड़ी दिव्या भारती के साथ बनी. फिल्म के हीरो ऋषि कपूर थे और फिल्म ने अच्छा खासा बिजनेस भी किया था. इस फिल्म से शाहरुख लोगों की निगाह में आए. इसके बाद शाहरुख खान ने बाजीगर साइन की. काजोल के अलावा इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी भी थी. इस फिल्म ने सही मायनों में शाहरुख खान को सुपरस्टार बना दिया. फिल्म सुपरहिट रही और शाहरुख खान ए स्टार लिस्ट में शामिल हो गए. इसके बाद 1995 में डीडीएलजे ने उनको और ज्यादा मजबूती दी. देखा जाए तो डीडीएलजे नहीं बल्कि बाजीगर ही शाहरुख की पहली ब्लॉकबस्टर थी जिसने शाहरुख को इंडस्ट्री में बाजीगर के नाम से मशहूर किया.
बाजीगर के बाद DDLJ ने कर डाला कमाल
बाजीगर का कुल बजट दो करोड़ था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ का बिजनेस करके मेकर्स को मालामाल कर दिया था. इसके बाद डीडीएलजे आई और उसने शाहरुख को बादशाह बना दिया. आपको बता दें कि बाजीगर वो पहली फिल्म थी जिसमें शाहरुख काजोल के साथ दिखे. ये जोड़ी लोगों को इतनी पसंद आई कि इसके बाद काजोल और शाहरुख ने एक साथ ढेर सारी फिल्मों में काम किया. डीडीएलजे में इन दोनों की केमेस्ट्री देखकर लोग पागल हो उठे थे और राज और सिमरन घर घर में चहेते बन गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं