विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2020

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी का कार्ड हुआ Viral, चंडीगढ़ में इस जगह होगी दोनों की शादी

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत (Rohanpreet) की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी का कार्ड हुआ Viral, चंडीगढ़ में इस जगह होगी दोनों की शादी
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत (Rohanpreet) की शादी का कार्ड हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत (Rohanpreet) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. कुछ ही दिनों पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने अपने रिलेशनशिप सोशल मीडिया पर कनफर्म किया था. वहीं, हाल ही में दोनों की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के शादी के कार्ड के मुताबिक दोनों की शादी इसी महीने की 26 तारीख को होने वाली है. दोनों की शादी का वेन्यू भी चंडीगढ़ एयरपोर्ट के पास ही मौजूद है. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी के कार्ड के वायरल होने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट भी देखने लायक है.

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत (Rohanpreet) की शादी के कार्ड में नजर आ रहा है कि दोनों की शादी 'द अमलतास' मोहाली, पंजाब में होगी, जो कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर स्थित है. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी को लेकर खुद आदित्य नारायण ने भी बातचीत की. उन्होंने वह कंधे में चोट लगने के कारण उनकी शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. सिंगर ने कहा, "मैं नेहा और रोहनप्रीत की शादी में जाना चाहता था, लेकिन दोनों की शादी दिल्ली में हो रही है. मेरे कंधे में चोट लगी हुई है तो इसलिए मैं पक्का नहीं बता सकता कि मैं वहां जा पाउंगा. लेकिन इंडियन आइडल से विशाल ददलानी सर और हिमेश रेशमिया सर जरूर उनकी शादी में शामिल होंगे."

You're Mine @rohanpreetsingh #NehuPreet 👫🏻

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

बता दें कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने रोहनप्रीत (Rohanpreet) से अपने रिलेशनशिप को कनफर्म करते हुए उनके साथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ये मेरा है." रिलेशनशिप से इतर दोनों का एक गाना भी जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसका नाम है नेहू दा व्याह... इस गाने में नेहा कक्कड़ पहली बार रोहनप्रीत के साथ नजर आएंगी, जो कि 21 अक्टूबर को रिलीज होगा. इसके अलावा रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ अकसर एक-दूसरे की फोटो और वीडियो भी कमेंट करते हुए नजर आते हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com