
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने फूहड़ भोजपुरी और हिंदी गानों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ऐसे गानों पर रोक लगाने की मांग की है. कई अच्छी फिल्में देने वाली और राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुकी नीतू चंद्रा ने कहा कि फूहड़ और अश्लील गानों की वजह से महिलाओं की सिक्योरिटी खतरे में आ गई है. गरम मसाला की एक्ट्रेस ने यो यो हनी सिंह के नए गाने मैनिएक के खिलाफ कथित तौर पर पटना हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की है. नीतू चंद्रा ने कहा कि आज के दौर में महिलाओं को लेकर काफी अश्लील और फूहड़ गानों की भरमार हो गई है. ऐसे-ऐसे गाने आ गए हैं जिसमें औरतों के शरीर पर कमेंट किए जा रहे हैं. इनसे महिलाएं समाज में अनसेफ फील कर रही हैं. नीतू ने सरकार से ऐसे गानो पर रोक लगाने की मांग की है.
एक्ट्रेस ने क्या कहा?
नीतू चंद्रा ने कहा कि आजकल ऐसे-ऐसे गाने आ गए हैं जो लोगों को उत्साहित करते हैं कि वो लड़कियों और महिलाओं को कुछ भी कह सकते हैं और कुछ भी कर सकते है. ऐसे गाने लगातार बजते रहते हैं और लोगों ने इसे इतना नॉर्मल मान लिया है, कि उन्हें फील नहीं होता है कि ये गलत है. इस तरह के अभद्र और अश्लील गाने बजते रहते हैं. नीतू ने कहा कि स्कूलों के छोटे छोटे बच्चे, जिनको इन गानों का मतलब तक नहीं पता है,भी इन गानों पर रील बना रहे है. वो इन गानों पर नाच गा रहे हैं और उन्हें इन गानों की समझ तक नहीं है.
अनसेफ फील कर रही लड़कियां
उन्होंने कहा कि छोटी छोटी लड़कियां ऐसे गानों के चलते अपना आत्मविश्वास खो रही हैं. वो स्कूल और कॉलेज जाते समय अनसेफ फील करती हैं. इस वजह से बड़ी नहीं हो पा रही हैं. घर से बाहर निकलते समय वो सिर उठाकर चल नहीं पा रही है और सिर झुकाकर निकलती हैं. ऐसी लड़कियां डर डर कर जी रही है, उनको पता नहीं कि उनकी पर्सनालिटी कैसे ग्रूम हो रही है. उन्होंने कहा कि ये आने वाली पीढ़ी है और ये समाज के लिए बहुत अहम मायने रखती है. उन्होंने कहा कि हम सोसाइटी को क्या दे रहे हैं, ये बात मायने रखती है. इसलिए सरकार को इस तरह के गानों पर रोक लगानी चाहिए और इनका बायकॉट करना चाहिए, क्योंकि ये वीमेन सिक्योरिटी की बात है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं