विज्ञापन

Neena Gupta जब दिल्ली में कर रही थीं शादी की शॉपिंग, तभी मिली खबर कि मंगेतर ने तोड़ दिया है रिश्ता

नीना गुप्ता ने हाल में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया कि कैसे उस वक्त उनकी शादी ऐन वक्त पर टूट गई थी.

Neena Gupta जब दिल्ली में कर रही थीं शादी की शॉपिंग, तभी मिली खबर कि मंगेतर ने तोड़ दिया है रिश्ता
नीना गुप्ता जल्द वध-2 में नजर आने वाली हैं.
Social Media
नई दिल्ली:

नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपनी सोच और जिंदगी जीने के अपने सलीके से बहुत ही बेबाक इमेज वाली एक्ट्रेस रही हैं. उनकी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव, रिश्ते और ब्रेकअप सभी खुली किताब की तरह सामने हैं लेकिन इस बीच कहीं कुछ ऐसी बातें भी हैं जिन पर ज्यादा बात नहीं हुई. विवियन रिचर्ड के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले नीना शादी करने वाली थीं. क्या आप इस सगाई और शादी के बारे में जानते हैं? उनकी सगाई हुई थी लेकिन शादी से ऐन पहले उनके मंगेतर ने उन्हें छोड़ दिया.

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत के दौरान नीना ने याद किया कि कैसे उस आदमी ने बिना किसी सही वजह के रिश्ता तोड़ दिया. नीना ने याद किया, "मेरी सगाई एक ऐसे लड़के से हुई थी जिसने आखिरी मिनट पर मुझे छोड़ दिया. हमारी रिंग सेरेमनी भी हो चुकी थी. शादी की तैयारी के लिए मैं अपने कपड़े और गहने खरीदने दिल्ली गई थी और अचानक मुझे उसका फोन आया कि हम अभी शादी नहीं कर रहे हैं. मैंने पूछा कि क्या हुआ, तो उसने कहा कि उसे साइनस का ऑपरेशन करवाना है."

हालात तब और अजीब हो गए जब उसी आदमी ने शादी तोड़ने के छह महीने बाद उन्हें प्रपोज किया. नीना ने बेबाकी से कहा, "मुझे लगा कि यह कोई बड़ी बात नहीं थी - वह ऑपरेशन बाद में भी हो सकता था. आज तक, मुझे शादी तोड़ने की वजह नहीं पता. मैं उसके घरवालों से पूछती रही कि क्या हुआ, लेकिन उन्होंने कभी नहीं बताया. फिर वह छह महीने बाद वापस आया और कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता है. मैंने कहा, दफा हो जाओ. अब मैं तुमसे शादी नहीं करना चाहती."

एक सवाल करता रहा परेशान

उन्होंने कहा, "तब भी मैंने उससे पूछा पहले मुझे बताओ कि तुम शादी क्यों टालना चाहते थे. उसने मुझे नहीं बताया. इसलिए आपको नहीं पता कि कोई किन हालात से गुजर रहा होता है. हमें मजबूरी में फैसले लेने पड़ते हैं, इसलिए लोगों के फैसलों के आधार पर उन्हें जज नहीं करना चाहिए."

This may contain: a woman holding a small child in her lap

इस दिल तोड़ने वाली घटना के बाद नीना क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिश्ते में आईं और शादी के बिना बेटी मसाबा को जन्म दिया. नीना ने 2008 में विवेक मेहरा से शादी की. वर्कफ्रंट पर बात करें तो नीना ने पंचायत और मसाबा मसाबा जैसी सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस से अपनी एक खास जगह बनाई है. अब वह संजय मिश्रा के साथ 'वध 2' में नजर आएंगी. यह फिल्म 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com