बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपने जुगाड़ू आइडिया फैन्स के साथ भी साझा करती हैं. बता दें, लॉकडाउन (Lockdown) के कारण एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta Video) अपने परिवार संग सेल्फ आइसोलेशन में हैं. ऐसे में एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से रू-ब-रू होती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस बता रही हैं कि उन्होंने अपने बालों को पेंटिंग ब्रश से कलर किया है.
नीना गुप्ता (Neena Gupta) इस वीडियो में कह रही हैं, "बाल करने का कलर तो मिल गया, बड़ी खुशी हुई, लेकिन उसमें ब्रश नहीं था. ब्रश नहीं था अब मैं क्या करूं, किससे करूं कलर. मैंने अपने पति को बोला, उन्होंने मुझे ये पेंट का ब्रश दिया. लेकिन जब मैंने ट्राई किया, तो यह बहुत बड़ा था. फिर जब मैं एक दिन यहां छोटी सी मार्केट में गई. तो मैंने पेंटिंग ब्रश खरीदा. उससे मैंने अपने बाल कलर किए. जुगाड़." एक्ट्रेस का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
बता दें, एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अकसर अपने फनी और मजेदार वीडियो फैन्स के साथ साझा करती हैं और उनके वीडियो खूब सुर्खियां भी बटोरते हैं. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आईं थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस की अदाकारी की काफी सराहना भी हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं