बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बीते कुछ दिनों से पत्नी से मिले तलाक के नोटिस को लेकर खूब चर्चा में थे. हाल ही में एक्टर से संबंधित एक और बड़ी खबर आई है कि उनकी भतीजी ने उनके भाई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर उनकी भतीजी ने नई दिल्ली के जामिया पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है. इस मामले पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने भी ट्वीट किया है, साथ ही कहा कि ये तो केवल शुरुआत है. इसके आगे उन्होंने कहा कि अभी और भी बहुत कुछ खुलना बाकी है.
This is just the beginning. Thanking God for sending so much support already.
— AaliyaSiddiqui2020 (@ASiddiqui2020) June 2, 2020
Lot will be revealed, shocking the world as I am not the only one who suffered in silence.
Let's see how much of TRUTH money can buy & who all would they continue to BRIBE.https://t.co/15swqg4Tv5
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने अपने ट्वीट में लिखा, "ये तो केवल शुरुआत है. भगवान, आपके समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. अभी और भी बहुत कुछ खुलेगा, हैरान करने वाला है कि केवल मैं ही नहीं हूं जो चुप्पी में संघर्ष कर रही थी. चलो देखते हैं और कितनी सच्चाई को पैसों से खरीदा जाएगा और वे सभी, जो घूस लेते रहेंगे." बता दें कि आलिया सिद्दीकी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा, "इस अपराध के बारे में कौन जानता था और शांत रहा. समय आप सभी को बताएगा. चलिए देखते हैं किसे इस अपराध के लिए और न बताने के लिए सजा मिलेगी और किसे जाने दिया जाएगा."
Who knew about this offence & kept quiet.
— AaliyaSiddiqui2020 (@ASiddiqui2020) June 2, 2020
Lets see who is finally punished for CRIME & for NON-REPORTING & Who will be "LET-GO".
Image & Reputation of NONE is more important then life & safety of a child.
SAD. The child had to stand for herself without support.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने ट्वीट में आगे लिखा, "किसी भी बच्चे का जीवन छवि और रुतबे से ज्यादा जरूरी नहीं है. उदास करने वाला है कि बच्चे को बिना किसी सहारे के खुद के लिए खड़ा होना पड़ा." बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने इस मामले को लेकर ई-टाइम्स को इंटरव्यू भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा, "यह मामला उस समय का है, जब मैं 9 साल की थी. मेरे माता-पिता का तलाक उस समय हो गया था जब मैं दो साल की थी. मैं उसके बाद अपनी सौतेली मां के साथ रहने लगी. उस दौरान मुझे बहुत टॉर्चर किया गया था. उस समय मैं काफी छोटी थी और बहुत सारी चीजों के बारे में इतनी समझ नहीं थी. लेकिन जब मैं बड़ी हुई तब जाकर मुझे एहसास हुए कि मेरे साथ मेरे चाचा ने ही गलत किया है, उनका मुझे टच करना गलत तरह से था."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं