नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपनी बेटी शोरा सिद्दीकी (Shora Siddiqui) को उनके जन्मदिन पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बधाई दी है. उन्होंने अपनी बेटी के बचपन के दिनों की खूबसूरत तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने, 'हैप्पीएस्ट बर्थडे शोरा' लिखा है. क्लिप में नवाजुद्दीन ने अपनी बेटी शोरा की झलकियां और खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इन फोटोज और वीडियोज में शोरा बहुत प्यारी और खूबसूरत लग रही हैं. शोरा कुछ तस्वीरों में काफी बड़ी भी लग रही हैं.
बेटी के बर्थडे पर नवाजुद्दीन की इस पोस्ट पर फैन्स के भी ढेरों बधाई के कमेंट्स आए हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के कमेंट्स भी नवाजुद्दीन के पोस्ट पर आए हैं. अनुराग कश्यप ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'जन्मदिन की मुबारक'. एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने लिखा है, 'सो ब्यूटीफुल'. गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 2009 में आलिया से शादी की थी, जिनके साथ हाल ही में उनका विवाद काफी चर्चा में रहा था. 2011 में उनकी बेटी शोरा हुई. नवाजुद्दीन और आलिया एक बेटे के भी माता-पिता हैं.
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने काम से दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले नवाजुद्दीन को टिकू वेड्स शेरू में अवनीत कौर के साथ देखा गया था. नवाजुद्दीन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं