विज्ञापन

कूल अंदाज में मामा अभिषेक बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ दिखीं नव्या, लुक देख फैन्स पूछने लगे - बाल क्यों कटवाए

नव्या नवेली अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की बेटी हैं. जो सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं. नव्या नवेली का एक ताजा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कूल अंदाज में मामा अभिषेक बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ दिखीं नव्या, लुक देख फैन्स पूछने लगे - बाल क्यों कटवाए
नव्या मामा अभिषेक और नानी के साथ निकलीं बाहर
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने भले ही फिल्मी दुनिया को बतौर करियर ना चुना हो लेकिन उनकी भी फैन फॉलोइंग कम नहीं है. नव्या नवेली अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की बेटी हैं जो सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं. नव्या नवेली का एक ताजा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नव्या नवेली बेहद सिंपल लुक में दिख रही हैं. कुछ फैन्स को उनका लुक पसंद आ रहा है तो कुछ उनके नए हेयर कट को लेकर नाराज हैं. क्या आपने नोटिस किया नव्या नवेली का ये नया लुक.

मामा संग दिखीं नव्या

इंस्टाग्राम पर नव्या नवेली नंदा का नया लुक वायरल हो रहा है. वूम्पाला के इंस्टाग्राम पर शेयर हुए एक वीडियो में वो अपने मामा अभिषेक बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो एयरपोर्ट का है. इससे ये साफ जाहिर कि वो अपनी नानी और मामा के साथ किसी ट्रिप पर जा रही हैं. इस वीडियो में नव्या ने आंखों पर गोल शेप के स्पेक्ट्स लगाए हुए हैं. ब्लैक स्ट्रिप्स वाली टी शर्ट और जींस पहनी है और एक ओवरसाइज बैग कैरी किया है. लेकिन वीडियो में उनके बाल देखने लायक हैं जो उनके शोल्डर तक आ रहे हैं.

नए हेयरकट पर फैन्स का रिएक्शन

नव्या नवेली का नया हेयर कट सारे फैन्स को पसंद नहीं आ रहा. हालांकि ये अंदाज नव्या के स्मार्ट लुक को और ज्यादा एनहैंस कर रहा है पर फैन्स की शिकायत ये है कि नव्या ने अपने लंबे बाल क्यों कटवाए. एक फैन ने लिखा कि नव्या नवेली के बाल बहुत अच्छे थे उन्हें इतने छोटे बाल नहीं करवाने चाहिए थे. एक और फैन ने लिखा कि ये नया स्टाइल उन पर काफी सूट कर रहा है. कुछ फैन्स ने उनके स्पेक्ट्स यानी कि चश्मे के स्टाइल की भी तारीफ की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: