विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2021

नव्या नवेली ने अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर बताया फैमिली के यह शख्स हैं उनके फेवरेट, देखें Photo

श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नावेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने भी अपने मामा के बर्थडे पर खास अंदाज में विश किया है. नव्या ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने मामा के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर की.

नव्या नवेली ने अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर बताया फैमिली के यह शख्स हैं उनके फेवरेट, देखें Photo
नाव्या नवेली ने अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर शेयर किया खास पोस्ट
नई दिल्ली:

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) आज अपना 45वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर फैमिली फ्रेड्स, फैन सभी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई संदेश भेज रहे हैं. जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को उनकी भांजी और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नावेली नंदा ने भी अपने मामा के बर्थडे पर खास अंदाज में विश किया है. नव्या ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने मामा के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर की.

नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) लिखती हैं कि जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे बेस्टफ्रेंड. NYC की रातों और चेल्सी खेलों के लिए. पूरे परिवार में आप मेरे सबसे पसंदीदा सदस्य हैं ????. माई पार्टनर इन ऑल क्राइम . नव्या की इस पोस्ट पर सिकंदर खेर जोकि अभिषेक बच्चन के खास दोस्त हैं उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा-  इसी बात पर "टोट्स" आपके सबसे खास सदस्य के लिए. 

बता दें कि नव्या नवेली नंदा Navya Naveli Nanda)  श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी हैं. नव्या ने इंग्लैंड के सेवन ऑक्स स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है. साथ ही उन्होंने अपनी हायर स्टडीज न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से की है. उनकी ग्रेजुएशन की तस्वीरें भी खूब सुर्खियों में रही थीं. नव्या नंदा बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक है और वह लगातार खबरों में बनी रहती हैं. नव्या नंदा 'आरा हेल्थ' नाम से एक ऑनलाइन हेल्थकेयर पोर्टल भी चलाती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com