विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2021

नसीरुद्दीन शाह को हुआ निमोनिया, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में किये गए भर्ती

नसीरुद्दीन शाह को बीते 29 जून को तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

नसीरुद्दीन शाह को हुआ निमोनिया, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में किये गए भर्ती
अस्पताल में भर्ती हुए नसीरुद्दीन शाह
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को तबीयत बिगड़ने के चलते मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक्टर को 29 जून को अस्पताल में एडमिट किया गया. मिली जानकारी के अनुसार नसीरुद्दीन शाह को निमोनिया हो गया है, जिसका इलाज अभी चल रहा है. हाल ही में एक्टर के फेफड़े में मिले पैच के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. नसीरुद्दीन शाह के मैनेजर ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है.

मैनेजर ने स्टेटमेंट देते हुए कहा है, “वे अस्पताल में हैं. यहां उन्हें अंडर सुपरविजन रखा गया है. निमोनिया की शिकायत होने पर उन्हें यहां एडमिट किया गया था. फिलहाल उनकी तबीयत अभी स्थ‍िर है और सुधार हो रहा है”. मैनेजर के मुताबिक एक-दो दिनों में एक्टर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. नसीरुद्दीन शाह के अस्पताल में एडमिट होने की खबर आने पर फैन्स से लेकर सितारे चिंता में आ गए थे. ऐसे में हेल्थ अपडेट ने उनके चाहने वालों को थोड़ी राहत जरूर दी है.

बता दें, बीते साल जब एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर का निधन हुआ था, तब भी नसीरुद्दीन शाह अपनी खराब सेहत को लेकर चर्चा में आए थे. हालांकि, बाद में उनके बेटे विवान ने इन खबरों को महज अफवाह बताया था. 70 साल के नसीरुद्दीन शाह के साथ अस्पताल में उनकी पत्नी रत्ना शाह और बच्चे मौजूद हैं. नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनके नाम मासूम, त्र‍िदेव, सरफरोश, मकबूल, इकबाल, बनारस, परजान‍िया, इश्क‍िया, द डर्टी पिक्चर, जॉन डे, बेगम जान सहित कई हिट फिल्में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: