
तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता नानी ने हाल ही में अभिनेता प्रियदर्शी पुलिकोंडा की जमकर तारीफ की है. नानी ने प्रियदर्शी को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का ‘नसीरुद्दीन शाह' तक कह दिया. नसीरुद्दीन शाह को उनकी एक्टिंग के लिए पहचाना जाता है. यह बयान नानी ने अपनी आगामी फिल्म ‘कोर्ट: स्टेट वर्सेज ए नोबडी (Court: State Vs A Nobody)' के प्रमोशन के दौरान दिया, जिसमें प्रियदर्शी मुख्य भूमिका में हैं. नानी ने कहा, 'प्रियदर्शी में वह गहराई और प्रतिभा है, जो उन्हें खास बनाती है. जिस तरह नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई, वैसे ही प्रियदर्शी तेलुगु सिनेमा में एक अनूठा मुकाम हासिल कर रहे हैं.' नानी इस फिल्म के प्रेजेंटर भी हैं.
BLOCKBUSTER VERDICT
— Wall Poster Cinema (@walpostercinema) March 17, 2025
SENSATIONAL FIRST WEEKEND AT BOX OFFICE#CourtTelugu collects a gross of 24.4+ CRORES WORLDWIDE in 3 days
Book your tickets for #Court now!
https://t.co/C8ZZHbyhHW#CourtStateVsANobody ⚖️
Presented by Natural Star @NameisNani
Starring… pic.twitter.com/TzarCJ6fCC
‘कोर्ट: स्टेट वर्सेज ए नोबडी' 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में प्रियदर्शी एक वकील की भूमिका में हैं, जो एक युवा जोड़े की रक्षा के लिए सिस्टम से लड़ता है. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. प्रियदर्शी ने इस तारीफ पर खुशी जताते हुए कहा, 'नानी का यह कहना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं अपनी कला के जरिए दर्शकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं.'
‘कोर्ट: स्टेट वर्सेज ए नोबडी' फिल्म राम जगदीश का डायरेक्टोरियल डेब्यू है. जबकि प्रियदर्शी पुलीकोंडा, हर्ष रोशन, श्रीदेवी, शिवाजी, पी साई कुमार, हर्षा वर्धान, रोहिणी, सुभालेखा सुधाकर, सुरभि प्रभावथि और राजशेखर अनिंगी लीड रोल में है. इस फिल्म का निर्माण प्रशांति टिपिरनेनी ने किया है. फिल्म को नानी ने प्रेजेंट किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं