विज्ञापन

नाना पाटेकर को इंतजार करवाना विशाल भारद्वाज को पड़ा महंगा, ओ रोमियो के इवेंट से गुस्से में हुए नौ दो ग्यारह

नाना पाटेकर समय के पाबंद हैं और इसके लिए उन्हें पहचाना जाता है. लेकिन ओ रोमियो के ट्रेलर रिलीज इवेंट में जब शाहिद कपूर समेत अन्य सितारों की वजह से कुछ ज्यादा ही देरी हो गई तो नाना पाटेकर गुस्से में इवेंट से नौ दो ग्यारह हो गए.

नाना पाटेकर को इंतजार करवाना विशाल भारद्वाज को पड़ा महंगा, ओ रोमियो के इवेंट से गुस्से में हुए नौ दो ग्यारह
नाना पाटेकर ने गुस्से में छोड़ा ओ रोमियो का इवेंट?
नई दिल्ली:

'ओ रोमियो' का ट्रेलर (O'Romeo Trailer) रिलीज हो गया है. बुधवार को मुंबई में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ. मुंबई में बड़ा इवेंट हुआ, जिसमें ओ रोमियो की पूरी स्टारकास्ट ने हिस्सा लिया. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि बीच इवेंट को नाना पाटेकर (Nana Patekar) छोड़कर चले हुए. इसके बाद मीडिया में ऐसी अफवाह हुई कि नाना पाटेकर ने गुस्से में ओ रोमियो के इवेंट को थोड़ दिया, लेकिन अब इस पूरे मामले में फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. 

Nana Patekar leaving the O'Romeo trailer launch event due to excessive delay:
byu/Interesting-Take781 inBollyBlindsNGossip

नाना पाटेकर पर क्या बोले विशाल भारद्वाज

सूत्रों की मानें तो ओ रोमियो के इवेंट में शाहिद कपूर करीब डेढ़ घंटे देरी से आए.बताया जा रहा है कि नाना पाटेकर को उनका इंतजार करना पसंद नहीं आया. जिसके चलते वह गुस्से में बीच इवेंट से चले गए. लेकिन विशाल भारद्वाज पर कहा है कि नाना पाटेकर को देर हो रही थी, जिसके चलते वह इवेंट से चले गए. उन्होंने कहा, 'वह इवेंट छोड़कर नहीं गए, दरअसल इवेंट देर से शुरू हुआ, इसलिए नाना ने कहा है कि विशाल मैं एक घंटे इतंजार कर चुका है अब मुझे जाना होगा.'

ये भी पढ़ें: बॉर्डर 2 से पहले वायरल हुआ बॉर्डर का ये सीन, सनी देओल के ऑर्डर पर सुनील शेट्टी ने बरसाईं थीं ताबड़तोड़ गोलियां

Vishal Bhardwaj on Nana Patekar walking out of O Romeo Trailer Launch Event
byu/Hungry_Business592 inBollyBlindsNGossip

ओ रोमियो कलाकार

बात करें फिल्म ओ रोमियो की तो  इस फिल्म में शाहिद कपूर एक बेहद इंटेंस और खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म 'ओ रोमियो' में उनके साथ तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी और दिशा पाटनी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. ओ रोमियो के ट्रेलर की शुरुआत से ही शाहिद कपूर का किरदार 'उस्तरा' दर्शकों का ध्यान खींच लेता है. वह एक ऐसे गैंगस्टर की भूमिका में हैं जो जितना खतरनाक है, उतना ही सनकी भी.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com