ऐसा कहा जाता है कि नाग नागिन एक समय के बाद इच्छाधारी बन जाते हैं. वह इंसान का रूप ले सकते हैं. बस इसी बात का पता लगाने के लिए एक शख्स अपने पांच दोस्तों के साथ जंगल में गया. वहां उसे एक इच्छाधारी नाग-नागिन का जोड़ा मिला. लेकिन उनके एक दोस्त ने गलती कर दी और नाग को गोली मार दी. कहते हैं कि सांप को मारने वाले का अक्स उसकी आंखो में रह जाता है. बस नागिन उनके जाने के बाद अपने नाग की आंखों में कातिलों का चेहरा देख लेती है. जख्मी नागिन सौगंध खाती है कि वह एक-एक कर सारे दोस्तों को मौत के घाट उतार देगी. वह इस काम में पूरी तरह सफल नहीं रहती है. फिर कुछ ऐसा होता है कि सुनकर और देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां हम किसी रियल लाइफ घटना की नहीं बल्कि रील लाइफ की कर रहे हैं.
यह कहानी है 1976 में रिलीज हुई हॉरर-थ्रिलर मूवी नागिन की. इस फिल्म को राजकुमार कोहली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में नागिन के रोल में रीना रॉय थीं, जबकि उनके नाग का किरदार जीतेंद्र ने निभाया था. इनके अलावा फिल्म में सुनील दत्त, फिरोज खान, संजय खान, रेखा, मुमताज, विनोद मेहरा, योगीता बाली, कबीर बेदी, अनिल धवन और प्रेम नाथ नजर आए. फिल्म में संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का था. इसका म्यूजिक भी खूब हिट रहा था. यह 1976 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी.
नागिन फिल्म ने रीना रॉय को स्टार बना दिया और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं. बताया जाता है कि यह फिल्म फ्रांसुआ ट्रुफॉ की 1968 की फ्रांसीसी फिल्म 'द ब्राइ वोर ब्लैक' पर आधारित थी. यह फिल्म कॉर्नेल वूलरिच के 1940 के उपन्यास 'द ब्राइ वोर ब्लैक' पर बेस्ड थी. इस फिल्म का तमिल भी रीमेक बना. यही नहीं, बॉलीवुड में इस फिल्म के बाद नाग-नागिनों पर आधारित कई फिल्में आईं. जिनमें नगीना का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है. इसमें श्रीदेवी ने लीड रोल निभाया था.
दिशा पटानी, मौनी रॉय, सुज़ैन-अर्सलान को अंशुल गर्ग के बर्थडे पार्टी में किया गया स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं