विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2023

इस दिवाली फ्री वेब सीरीज का धमाका, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1-2 नहीं बल्कि देखें पूरी 5 वेब सीरीज एकदम मुफ्त

MX Player November Release: एक्शन से लेकर ड्रामा तक और कॉमेडी से लेकर रोमांस तक एमएक्स विदेशी कई मजेदार इंटरनेशनल शोज की पेशकश लेकर आ रहा है, जो हिंदी में भी डब मिलेंगे. इन्हें आप जब चाहें तब एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

इस दिवाली फ्री वेब सीरीज का धमाका, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1-2 नहीं बल्कि देखें पूरी 5 वेब सीरीज एकदम मुफ्त
MX Player Hindi Dubbed Series: एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में देखें ये नई सीरीज
नई दिल्ली:

MX Player Hindi Dubbed International Show: एमएक्स प्लेयर इस महीने आपका मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक्शन से लेकर ड्रामा तक और कॉमेडी से लेकर रोमांस तक एमएक्स विदेशी कई मजेदार इंटरनेशनल शोज की पेशकश लेकर आ रहा है, जो हिंदी में भी डब मिलेंगे. इन्हें आप जब चाहें तब एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं और एमएक्स प्लेयर के साथ नवंबर यानि फेस्टिव मंथ को और खास बना सकते हैं. फेस्टिव सीज़न के लिए भी ये एक परफेक्ट च्वाइस हो सकते हैं. 

1st नवंबर 2023 - The Legend Of Monkey King

ये चायनीज ड्रामा एक एक आम आदमी की कहानी है जो टाइम ट्रेवल करते हुए पास्ट में चला जाता है जहां उसे मंकी किंग का दर्जा मिल जाता है  जिसका नाम होता Sun Wukong. इसके बाद शुरु होता है एपिक एडवेंचर.

8th नवंबर 2023 - Lawless Lawyer

ये कोरियन ड्रामा Bong Sang-pil और Ha Jae-yi के इर्द गिर्द घूमता है जो एक लॉ लेस फर्म चलाते हैं. इस फर्म के जरिए वो अपनी मां की मौत का बदला लेते साथ ही उन लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं जो पॉवर में रहते हैं. 

15th नवंबर 2023 - Wynonna S01

‘Wynonna Season One' पैरानॉर्मल थीम पर बेस्ड स्टोरी है जिसमें एक लड़की पैरानॉर्मल दुनिया के लोगों को इंसाफ दिलवाती है. ये Wyatt Earp की ग्रेट ग्रांड डॉटर की स्टोरी है जो अपनी खास क्वालिटी के लिए जानी जाती है. 

22nd नवंबर 2023 – The 3rd Charm

 ये कोरियन ड्रामा On Joon Yeong और Lee Yeong Jae की प्रेम कहानी है. दोनों ब्लाइंड डेट पर मिलते हैं और ये एहसास करते हैं कि दोनों एक दूसरे से बिलकुल विपरीत हैं. फिर ये प्रेमकहानी आगे कैसे बढ़ती है यही इसकी थीम है. 

29th नवंबर 2023 - Wynonna S02

सेकंड सीजन में Wynonna को ये एहसास होता है कि वो प्रेग्नेंट हैं. इस बीच दूसरी दुनिया के जीवों को इंसाफ कैसे मिलता है. इसकी थ्रिलिंग और इंटरेस्टिंग स्टोरी है इस पेशकश का सीजन टू.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com